रक्षाबंधन 2025: इन 5 महिला खिलाड़ियों के भाई हैं रियल हीरो, कोई बिजनेसमैन तो कोई कोच

Published : Aug 08, 2025, 07:00 PM ISTUpdated : Aug 08, 2025, 07:18 PM IST

Indian Women Athletes Brothers: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज हम आपको मिलवाते हैं भारत की महिला खिलाड़ियों के भाइयों से, जिनमें से कुछ बिजनेस में एक्टिव है, तो कोई अपनी बहनों की तरह खिलाड़ी हैं।

PREV
15
कौन है स्मृति मंधाना का भाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के भाई का नाम श्रवण मंधाना है। वो भी उन्हीं की तरह क्रिकेट खेला करते थे, फिलहाल वो एक बिजनेसमैन हैं। स्मृति मंधाना ने 2013 में इंटरनेशल क्रिकेट करियर की शुरुआत की और उनकी गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में की जाती है।

25
कौन है मिताली राज का भाई

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के भाई का नाम मिथुन राज हैं, जो भारतीय वायु सेना में काम करते हैं। मिताली के क्रिकेट को आगे बढ़ाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। उन्हें महिला क्रिकेट का सचिन कहा जाता है,  उन्होंने 2005-2022 तक भारतीय टीम की कप्तानी भी संभाली। हालांकि, 8 जून, 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।

35
कौन है हरमनप्रीत कौर का भाई

भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के भाई का नाम गुरजीत सिंह है। गुरजीत ने हरमनप्रीत के क्रिकेट करियर में उन्हें काफी सपोर्ट किया, वो एक बिजनेसमैन हैं। हरमनप्रीत की बात की जाए, तो वो 2016 से भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हैं। मिताली राज के संन्यास के बाद से वो टेस्ट और वनडे में भी टीम की कप्तान हैं।

और पढ़ें- क्रिकेटर से डीएसपी तक: हरमनप्रीत कौर की लग्जरी लाइफ और करोड़ों की नेटवर्थ

45
कौन है शेफाली वर्मा का भाई

भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा के भाई का नाम साहिल वर्मा है। साहिल क्रिकेट ट्रेनिंग में उनकी मदद करते हैं। शेफाली को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने खुद क्रिकेटर बनने का सपना पीछे छोड़ दिया। उन्होंने मात्र 15 साल की उम्र में भारतीय महिला टीम में डेब्यू किया था। भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 उन्हीं की कप्तानी में जीता था।

ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: 100 मैचों के बाद कौन कहलाती हैं ODI क्रिकेट की शेरनी?

55
कौन है दीप्ति शर्मा का भाई

भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के भाई का नाम सुमित शर्मा है, वो भी क्रिकेट फील्ड से जुड़े हुए है और क्रिकेट कोच हैं। दीप्ति को शुरुआती ट्रेनिंग भी उनके भाई ने ही दी थी। उन्होंने 2014 में भारतीय महिला क्रिकेट में डेब्यू किया। वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और अबतक वनडे में 2392 रन और 136 विकेट ले चुकी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories