Ridhima Pandit on Gill: क्रिकेटर शुभमन गिल संग रिश्ते को लेकर टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित ने एक बड़ा खुलासा किया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने गिल को लेकर बड़ी बातें कहीं हैं।
Shubman Gill-Ridhima Pandit: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और टीवी की फेमस एक्ट्रेस रिधिमा पंडित के बीच अफेयर की खबरों ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। नेटीजंस का कहना है, कि काफी लंबे वक्त से दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। लेकिन, अपने कामों में व्यस्त रहने के चलते उनका रिश्ता ऑफिशियल नहीं हो पाया है। अब इस मामले में एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए बड़ी बात कही है। गुप्त रिश्ते को लेकर उन्होंने मीडिया के सामने खुलासे किए हैं।
दरअसल, खूबसूरत एक्टर रिधिमा पंडित और शुभमन गिल के रिश्ते ने लोगों को सस्पेंस में डाल रखा है। लोग यह जानने के लिए बेताब थे, कि आखिर इन दोनों के बीच क्या चल रहा है? इसके ऊपर एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत करते हुए सच सामने लाई है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है आईए उसके बारे में जानते हैं।
वायरल भयानी से इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस रिधिमा ने बताया कि "मैं नहीं जानता, कि इस प्रकार की खबरें कौन फैला रहा है? इस बात को जानने के बाद मैं खुद कंफ्यूज हूं। यह मुद्दा समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मैं क्या बोलूं? लोग मुझे सिंगल देखना पसंद नहीं कर रहे हैं। सभी चाह रहे हैं कि मुझे कोई अच्छा लाइफ पार्टनर मिल जाए। लेकिन, इसमें क्रिकेटर गिल का नाम लेना मेरे समझ से बाहर है।"
गिल को लेकर रिधिमा ने बयान देते हुए कहा कि "मैंने कभी क्रिकेटर शुभमन गिल से मीटिंग नहीं की है। एक इंडियन नागरिक होने के नाते मेरी उनके प्रति प्रेम है। मैं चाहता हूं, कि वह अपने खेल से भारत का नाम रौशन करें।"
इस टीवी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा शुभमन गिल का नाम, शादी तक पहुंची बात!
अपनी शादी की बात को लेकर एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बोला कि "पिछले दिसंबर महीने में लोग मेरी शादी की तैयारी कर रहे थे। लेकिन मुझे दुख है कि ये हो न सका। मेरी शादी की अफवाह पूरी तरह से गलत है। मैं जब शादी करने जाऊंगी, उसे समय सभी को बता दूंगी।"
टीवी एक्ट्रेस के घर वालों को लगातार रिश्तेदारों के फोन आने शुरू हो गए थे। जिसके ऊपर उन्होंने इंटरव्यू में बताया "इस तरह झूठी अफवाह फैमिली मेंबर को परेशानी में डालते हैं। लोग गलत चीजों को एक्सेप्ट करके अलग-अलग बातें करना शुरू कर देते हैं। मेरे घर वालों को फोन तक आने शुरू हो गए। रिश्तेदारों ने बधाई देनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने अटेंशन को इंजॉय करने के लिए भी कहा। लेकिन, मैं रिधिमा पंडित हूं और मुझे अपनी पहचान से ही आगे बढ़ना है।"
यह भी पढ़ें: चहल-धनश्री के रिश्ते में कड़वाहट के पीछे 3 मुख्य वजह, आखिर किसकी है गलती?