Under-19 WC:सीनियर टीम का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया! आज अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताबी जंग के लिए भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

मौजूदा विश्व चैंपियन भारत ने ग्रुप चरण और एलिमिनेटर में सभी मैच जीते है। इसके साथ ही रिकॉर्ड नंबर के साथ टूर्नामेंट में सबसे सफल टीमों में से एक बनकर उभरी हैं। वहीं 9वीं बार फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार भारतीय टीम की नजर रिकॉर्ड छठे खिताब पर होगी।

U19 विश्व कप। भारत रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी के विलोमूर पार्क में U19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। भारत की तरफ से उदय सहारन कप्तानी कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ह्यू वेइब्गेन ने कमान संभाल रखा है। इस बार फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बदला लेने का मौका है। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम बैगी ग्रीन्स से ही बीते साल  50 ओवर के विश्व कप के फाइनल में हार गई थी।

मौजूदा विश्व चैंपियन भारत ने ग्रुप चरण और एलिमिनेटर में सभी मैच जीते है। इसके साथ ही रिकॉर्ड नंबर के साथ टूर्नामेंट में सबसे सफल टीमों में से एक बनकर उभरी हैं। वहीं 9वीं बार फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार भारतीय टीम की नजर रिकॉर्ड छठे खिताब पर होगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2010 में मिशेल मार्श के नेतृत्व में U19 विश्व कप जीता था। भले ही उन्होंने दो बार 'बॉयज़ इन ब्लूज़' का सामना किया हो, लेकिन एक भी जीत हासिल करने में असफल रहे।

Latest Videos

भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले

मौजूदा U19 विश्व कप में टीम के कप्तान  उदय सहारन का प्रदर्शन सराहनीय रहा और टीम टूर्नामेंट में अजेय रही है। बॉयज़ इन ब्लूज़ ने टूर्नामेंट में अधिकतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, शुरुआत में भले धीरे-धीरे रन बनाए लेकिन डेथ ओवरों में धमाल मचाना शुरू कर दिया। सेमीफाइनल मैच में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ था, जहां उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और प्रोटियाज गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनके शीर्ष क्रम के कमजोर पड़ने के कारण उन्हें एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा था। 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। वेइबगेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी ओवर में चार रनों की जरूरत थी और पाकिस्तान लक्ष्य का बचाव करने में विफल रहा।

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल कप्तान

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सहारन ने कहा कि फाइनल से पहले उनके पास फिट और अच्छी तरह से तैयार टीम है। टीम सभी चुनौतियों का सामना करने के  लिए है। हम फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हैं। 

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पिच के बारे बात करते हुए कहा कि हमने विकेट देखे हैं। हम वहां पहले भी खेल चुके हैं और हम इसके बारे में काफी कुछ जानते हैं। हम मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, निजी कारणों से विराट कोहली रहेंगे बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts