Under 19 World Cup final: आस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व कप अंडर-19 चैंपियन, भारत को 79 रनों से हराया

बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Under 19 World Cup final live: अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ। भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने के पहले ही भरभरा गई। भारतीय टीम 43.5 ओवर्स में ही आल आउट हो गई। आस्ट्रेलियाई टीम के 254 रनों के लक्ष्य के मुकाबले भारत 174 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी कर रहे आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट गंवाकर 253 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 254 रन बनाना था। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हरजस सिंह ने आतिशी 55 रनों की पारी खेली जबकि हैरी डिक्सन और कप्तान वीबजेन फिफ्टी से चूक गए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह 44 रन बनाए जबकि मुरुगन अभिषेक ने 42 रन बनाया।

बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आस्ट्रेलियाई ओपनर हैरी डिक्सन और सैम कोंस्टस क्रीज पर पहुंचे तो भारतीय गेंदबाज राज लिम्बानी से पहली ओवर में सामना हुआ। बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लिंबानी ने पहले ओवर में महज एक ओवर दिए। तीसरे ओवर में लिंबानी ने सलामी जोड़ी बिखेर दी। सैम कोंस्टस को शून्य पर आउट कर दिया। पहला झटका लगने के बाद आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संभल गए। हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यूज वीबजेन ने सधी हुई बल्लेबाजी की लेकिन दोनों ही अर्धशतक से चूक गए। 21वें ओवर में नमन तिवारी ने कप्तान वीबजेन को 48 रनों पर पैवेलियन भेज दिया। नमन ने हैरी डिक्सन को भी 42 रन के निजी स्कोर पर 23वें ओवर में आउट कर दिया। हरजस सिंह और रयान हिक्स चौथे विकेट की साझेदारी में पचास रनों को पूरा कर किए तो 32वें ओवर में आस्ट्रेलिया का स्कोर 150 को पार कर गया।

Latest Videos

चौथे विकेट की साझेदारी को राज लिंबानी ने तोड़ा

चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ रन बना रहे हरजस सिंह और रयान हिक्स की जोड़ी को राज लिम्बानी ने तोड़ी। राज लिम्बानी ने रयान हिक्स को 20 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया। आतिशी पारी खेल रहे हरजस सिंह को सौम्य पांडेय ने आउट किया। हरजस ने 59 गेंदों पर 55 रन बनाया। हरजस भी एलबीडब्ल्यू हुए। मुशीर खान ने मैकमिलन को आउट कर भारत को छठवीं सफलता दिलायी। 45 ओवर्स में आस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 210 रन पूरे किए। आस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 253 रन बनाया है। भारत को जीतने के लिए 254 रन बनाना होगा।

भारत की सलामी जोड़ी टूटी

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में ही झटका लगा है। भारतीय ओपनर अर्शिन कुलकर्णी 3 रन पर आउट हो गए हैं। कैलम विडलर की गेंद पर रयान हिक्स ने कुलकर्णी को आउट किया। 13वें ओवर में मुशीर खान के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है। माहली बीयर्डमैन ने मुशीर खान को 22 रनों पर आउट किया। पारी को संभालने आए कप्तान उदय सहारन भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और 17वें ओवर में महज 8 रन पर ही माहली बीयर्डमैन की गेंद पर अपना कैच थमा बैठे। सचिन धास भी स्पिनर रफ मैकमिलन की गेंद पर 9 रनों के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। 24 ओवर्स में टीम इंडिया के 88 रन बन चुके हैं। 26वें ओवर में भारत को प्रियांशु मोलिया के रूप में पांचवां झटका लगा। मोलिया महज 9 रन ही बना सके। मोलिया की जगह पर आए अरावेली अवनीश बिना रन बनाए ही पैवेलियन लौट गए।

आदर्श सिंह के आउट होते उम्मीद खत्म

सातवें विकेट के रूप में आदर्श सिंह का विकेट गिरने के साथ भारत की विश्व विजेता बनने की उम्मीद खत्म हो गई। आदर्श 77 गेंदों में 47 रन बनाए। आदर्श सिंह के आउट होने के बाद आठवें विकेट के रूप में राज लिंबानी का विकेट गिरा। भारत ने 38वें ओवर में 150 रन पूरा किया। मुरुगन अभिषेक क्रीज पर डटे थे लेकिन नौवें विकेट रूप में उनका विकेट गिर गया। अभिषेक 42 रन पर आउट हुए। सौम्य पांडेय के साथ पूरी टीम आल आउट हो गई। भारतीय टीम 43.5 ओवर खेल सकी और 174 रन ही बन सका। भारत फाइनल मुकाबला 79 रनों से हार गया।

यह भी पढ़ें:

क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा और पत्नी रीवाबा पर पिता अनिरुद्ध का आरोप- बहू का ध्यान केवल पैसों पर..., पढ़ें क्रिकेटर का जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts