847 गेंद-13 घंटे बैटिंग, कौन है गेंदबाजों को रुलाने वाला वो बल्लेबाज?

Unique Cricket Records : टेस्ट मैच में 847 गेंदें खेलकर इतिहास रच दिया. लगभग 13 घंटे से ज़्यादा क्रीज़ पर टिका रहा. एक भी सिक्सर ना मारकर गेंदबाजों को रुला दिया एक बल्लेबाज़ ने. उसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 7, 2024 7:00 AM IST

15

यूनिक क्रिकेट रिकॉर्ड्स : क्रिकेट में अब तक सैकड़ों क्रिकेटर आये हैं. अपने शानदार खेल से स्पोर्ट्स लवर्स का मनोरंजन किया है. वैसे ही, क्रिकेट में कई महान बल्लेबाज़ आये हैं जिन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाये हैं. कई बल्लेबाज़ ऐसे भी हुए हैं, जिनकी चौकों-छक्कों वाली तूफानी बल्लेबाज़ी से गेंदबाजों में खौफ और दहशत पैदा होती थी. 

25

लेकिन टेस्ट में एक भी सिक्सर ना मारकर गेंदबाजों को रुला देने वाला बल्लेबाज़ भी एक हुआ है. उस समय के दिग्गज गेंदबाज़ भी उसका विकेट लेने के लिए तरस गए थे. 

वो बल्ला थामकर दीवार बनकर खड़ा हो गया था जिससे 2 दिन तक ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 गेंदबाज़ विकेट के लिए मोहताज रहे. 13 घंटे तक क्रीज़ पर टिककर एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया. अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. वो थे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ लिओनार्ड हटन. 

35

साल 1938 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थीं. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी चुनी. लिओनार्ड हटन ओपनिंग के लिए आये. इस इंग्लिश खिलाड़ी ने बाउंड्री ना मारकर ही हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 

उसके बाद एक भी सिक्सर ना मारकर सेंचुरी भी पूरी कर ली. लिओनार्ड यहीं नहीं रुके, सेंचुरी के बाद भी गेंदबाजों का खून चूसते रहे. विकेट पर टिककर गेंदबाजों को पहाड़ जैसा बना दिया.

45

4-5 घंटे नहीं बल्कि पूरे 13 घंटे बल्लेबाज़ी की लिओनार्ड हटन ने. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को नाकों चने चबवा दिए. 86 साल बाद भी ना टूटने वाली एक पारी में सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में लिओनार्ड ने 847 गेंदों का सामना करते हुए 364 रन बनाये.

सबसे ज़्यादा गेंदें खेलने के साथ-साथ तिहरा शतक जड़ने के बाद इस पारी के बाद लिओनार्ड का नाम क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दिया. 

55

लिओनार्ड हटन की तिहरी शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 903 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 201 रन बनाकर ढेर हो गयी तो वहीं दूसरी पारी में 123 रन ही बना सकी. इस तरह इस मैच में इंग्लैंड ने 579 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos