साल 1938 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थीं. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाज़ी चुनी. लिओनार्ड हटन ओपनिंग के लिए आये. इस इंग्लिश खिलाड़ी ने बाउंड्री ना मारकर ही हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.
उसके बाद एक भी सिक्सर ना मारकर सेंचुरी भी पूरी कर ली. लिओनार्ड यहीं नहीं रुके, सेंचुरी के बाद भी गेंदबाजों का खून चूसते रहे. विकेट पर टिककर गेंदबाजों को पहाड़ जैसा बना दिया.