
Rinku Singh UP T20 League: इस समय उत्तर प्रदेश में ही यूपी टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गोरखपुर लायंस और मेरठ माविरक्स के बीच खेले गए मुकाबले में मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने धुआंधार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और शानदार शतक जड़ा। एशिया कप 2025 में सिलेक्ट होने के बाद उनके लिए ये शतक और परफॉर्मेंस बहुत जरूरी थी। इससे उनके फार्म को टॉप गियर लगा है। आइए जानते हैं रिंकू सिंह की इस स्मैशिंग परफॉर्मेंस के बारे में...
रिंकू सिंह ने हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मैच में 45 गेंद में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शतक जड़ दिया और 48 गेंद खेलकर 108 रन पर नाबाद रहे। इसके साथ ही रिंकू सिंह ने अपनी टीम को 7 गेंद पहले ही जीत दिला दी। बता दें कि रिंकू सिंह का सिलेक्शन हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए किया गया है। उनके सिलेक्शन पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे थे, क्योंकि पिछली आठ पारियों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं बने। लेकिन अब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिखा दिया कि क्यों वो इस टीम में सिलेक्ट होने के हकदार हैं।
और पढे़ं- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के सिलेक्शन में हुई ये 5 बड़ी गलतियां
रिंकू भैया बनें सरकारी अफसर, योगी सरकार ने इस विभाग में दी नौकरी
यूपी टी-20 लीग में गोरखपुर लायंस और मेरठ माविरक्स के बीच हुए 9वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाएं। 38 रन पर उनके 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान रिंकू सिंह आए उन्होंने साहब युवराज के साथ मिलकर 65 गेंद में 130 रनों की पार्टनरशिप खेली। इसमें रिंकू सिंह ने मैदान की हर दिशा में चौके छक्के की बरसात करते हुए 48 गेंद में 108 रन नाबाद बनाएं। वहीं, साहब युवराज ने 22 गेंद में 22 रन बनाए। दोनों की इस शतकीय पार्टनरशिप के चलते मेरठ ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया।