
Vaibhav Suryavanshi Debute: आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करती हुई लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 180 रन बनाए हैं और राजस्थान के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में RR के लिए ओपनिंग करने संजू सैमसन नहीं आएंगे, क्योंकि वो इस मुकाबले से बाहर हैं। ऐसे में उनके स्थान पर वैभव सूर्यवंशी को बतौर ओपनर को आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया जाएगा। मैदान पर आते ही वो अब तक के इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वैभव की उम्र 14 वर्ष 23 दिन है।
मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। बिहार के समस्तीपुर से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने पहले ही अपना जौहर क्रिकेट के मैदान पर दिखा दिया है। रणजी क्रिकेट 2023-24 में भी उन्होंने केवल 12 साल और 284 दिन की आयु में ही खेलने उतर गए थे। यह पहला मौका था जब सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने रणजी में डेब्यू किया। उसे समय भी वैभव ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सिक्सर किंग युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया था। युवी ने 15 वर्ष 57 दिन की उम्र में रणजी डेब्यू खेली थी, जबकि 15 वर्ष 230 दिन में सचिन ने डेब्यू किया था।
राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। एडन मारक्रम ने 45 गेंद पर छह चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा आयुष पदोनी ने भी 34 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। अंत में अब्दुल समद ने 10 गेंद पर चार चक्के की मदद से 30 रन बनाकर LSG के स्कोर को 180 तक पहुंचा दिया।