8 छक्के-19 गेंदों में फिफ्टी, वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली भयानक 'आग'

Published : Jan 05, 2026, 06:34 PM IST
8 छक्के-19 गेंदों में फिफ्टी, वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली भयानक 'आग'

सार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में, कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 19 गेंदों में फिफ्टी जड़ते हुए 24 गेंदों पर 68 रन बनाए। भारत 246 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए जेसन रोवेल्स ने 114 रन बनाए थे।

बेनोनी: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार फिफ्टी लगाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने 246 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने वैभव की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 10 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए।

फिलहाल वेदांत त्रिवेदी 11 गेंदों में 9 रन और अभिग्यान कुंडू 6 गेंदों में 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत अंडर-19 टीम को मलयाली खिलाड़ी एरॉन जॉर्ज (19 गेंदों में 20 रन) और कप्तान वैभव सूर्यवंशी (24 गेंदों में 68 रन) के रूप में दो झटके लगे। पहले विकेट के लिए वैभव और एरॉन ने 6.1 ओवर में 67 रन जोड़े। बयांडा मयोलो की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर वैभव ने सिर्फ 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने लगातार दो छक्के और एक चौका भी लगाया। नौवें ओवर में आउट होने से पहले वैभव ने 24 गेंदों में 10 छक्कों और एक चौके की मदद से 68 रन बनाए। वैभव के 68 में से 64 रन तो सिर्फ बाउंड्री से आए।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने जेसन रोवेल्स के शतक की बदौलत एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। एक समय दक्षिण अफ्रीका 96 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन रोवेल्स और डेनियल बोसमैन के बीच 97 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला।

हालांकि, डेनियल बोसमैन (31) को आउट कर आर एस अब्रीश ने भारत को वापसी दिलाई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी फिर लड़खड़ा गई। रोवेल्स ने 113 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। भारत के लिए किशन कुमार सिंह ने चार और अंबरीश ने दो विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 25 रनों से जीता था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जो ना कर पाए धोनी-कोहली और शर्मा जी, वो कर गए वैभव सूर्यवंशी
WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 धाकड़ गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं