
Vaibhav Suryavanshi vs Arjun Tendulkar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें गोवा और बिहार के मुकाबले पर टिकी हुई थीं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर आमने-सामने थे। फैंस के दिमाग में यही प्रश्न उठ रहा था, कि जब दोनों आमने-सामने होंगे तो किसका पलड़ा भारी रहेगा। लेकिन जब सामना हुआ तब वैभव इस मामले में आगे निकल गए। वैभव के सामने अर्जुन को सबसे ज्यादा मार पड़ गई। उन्होंने 10 गेंद का सामना किया और 150 की स्ट्राइक रेट से 15 रन बनाए। वैभव तीन चौके भी लगाए। क्रिकेट के मैदान के अलावा दोनों संपत्ति के मामले में भी आगे निकल चुके हैं।
14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोल रहा है। साल 2025 में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुछ तीन शतक T20 क्रिकेट में लगा दिए हैं। पहले आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रचा। उसके बाद इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भी यूएई के सामने शतक लगाया। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी उनके बल्ले से एक शतक आया। इसी के साथ उन्होंने कुछ तीन सेंचुरी जड़ दी है।
और पढ़ें- SMAT 2025: वैभव सूर्यवंशी का टी20 में तांडव...फिर जड़ा शतक, बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर लिए भी साल 2025 कमाल का रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 4 इनिंग में 6 विकेट लिए हैं, जबकि बल्ले से भी 65 रन बनाए हैं। इससे पहले रणजी ट्रॉफी में 8 इनिंग में 11 विकेट झटके थे, जबकि 88 रन बल्ले से बनाए। वहीं, आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ ट्रेड किया है। वो अब अगले सीजन लखनऊ के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की कमाई का सबसे बड़ा जरिया क्रिकेट है। वो घरेलू टूर्नामेंट से कमाई कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं, जिसके लिए 1.3 करोड़ रुपए मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर भी इस मामले में काफी आगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रुपए है। आईपीएल से लेकर डोमेस्टिक और अन्य श्रोतों से काफी कमाई होती है।
और पढ़ें-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश, आखिर कहां से होती है इतनी कमाई?