
Rohit Sharma Vijay Hazare Trophy Live: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत होने वाली है। इस बार ये टूर्नामेंट बहुत खास होने वाला है, क्योंकि 15 साल के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के मैदान पर उतरेंगे। हाल ही में साउथ अफ्रीका और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया और अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनसे यही उम्मीद है। लेकिन फैंस हर मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं देख सकते हैं। ऐसे में कैसे आपको लाइव अपडेट्स मिलेगी, आइए हम आपको बताते हैं...
विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं। वहां ब्रॉडकास्टिंग फैसिलिटी का सेटअप नहीं है। विराट कोहली अपना पहला मुकाबला एलीट ग्रुप डी में आज 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रहे हैं। जबकि, रोहित शर्मा की टीम का मैच जयपुर में सिक्किम के साथ खेला जा रहा है। दोनों ही मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने मैच से जुड़े ताजा अपडेट के लिए फैंस को एक बड़ी सौगात दी है। आप बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bcci.tv/live/domestic पर मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप सभी अपडेट देख सकते हैं।
और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: पंजाब टीम में गिल-अभिषेक लेकिन कप्तान कौन?
विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगा। पहले राउंड में दो मैच टीवी पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे। जिसमें 24 दिसंबर को पांडिचेरी बनाम तमिलनाडु और हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश मैच टीवी पर दिखाया जा रहा है। वहीं, दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश और मुंबई बनाम सिक्किम मैच टीवी पर प्रसारित नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट कोहली कब-कब और किन टीमों के खिलाफ खेलेंगे?
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम में खेल रहे हैं। उनका पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है। जिसमें आंध्र की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, रोहित शर्मा मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेल रहे हैं। उनका मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहले सिक्किम की टीम बल्लेबाजी कर रही है।