Yuzvendra Chahal की 87.90 लाख वाली VIP गाड़ी में हैं ये 5 सबसे धांसू फीचर

Published : Dec 23, 2025, 12:31 PM IST
Yuzvendra Chahal New BMW Z4 Convertible

सार

Yuzvendra Chahal New Car: क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल ने नई BMW Z4 कन्वर्टिबल कार खरीदी है, जिसकी कीमत 87.90 लाख है। जानिए इस VIP कार के 5 सबसे धांसू फीचर्स, जो इसे स्टाइल, पावर और टेक्नोलॉजी में सबसे खास और अलग बनाते हैं।

Yuzvendra Chahal New Luxury Car Top 5 Features: भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि अपने लग्जरी स्टाइल और हाई-एंड कार कलेक्शन के लिए भी चर्चा में रहते हैं। इस लिस्ट में लेग-स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम भी शामिल हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। युवी चहल ने अपने एक नई चमचमाती बीएमडब्ल्यू Z4 कन्वर्टिबल कार (BMW Z4 Convertible) खरीदी है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 87.90 लाख रुपए है। चहल ने नई कार को अपने माता-पिता के साथ सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। आइए जानते हैं उनकी इस VIP कार में कौन से 5 सबसे धांसू फीचर्स हैं...

BMW Z4 का स्टाइलिश एक्सटीरियर

चहल ने अपने BMW Z4 में थंडरनाइट मेटालिक (Thundernight Metallic) कलर चुना है। भारतीय मार्केट में यह कार एल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सैफायर, एम पोर्टिमाओ ब्लू, सैन फ्रांसिस्को रेड और स्काईस्क्रैपर ग्रे जैसे कलर्स में भी उपलब्ध है। कार के एक्सटीरियर में BMW का सिग्नेचर किडनी ग्रिल और वर्टिकल LED हेडलाइट्स, लंबा बोनट और स्टाइलिश एल-साइज के LED टेललाइट्स, M स्पोर्ट ब्रेक कैलिपर्स रेड कलर में और हाई ग्लॉस शैडोलाइन एक्सेंट के साथ ब्लैक मिरर कैप्स और शानदार स्पॉइलर शामिल हैं। इस डिजाइन के साथ, BMW Z4 रोड पर हर किसी का ध्यान खींचती है।

शानदार इंटीरियर्स और आरामदायक सीट्स

BMW Z4 के इंटीरियर में लग्जरी और आराम का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। हाई ग्लॉस ब्लैक ट्रिम और एंबिएंस लाइटिंग है। इसके अलावा डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स और मेमोरी फंक्शन, एक्स्टा स्टोरेज जैसे सीट के पीछे नेट, कपहोल्डर्स और स्पेशियल डोर पॉकेट्स हैं। थ्रू-लोडिंग सिस्टम से बड़े आइटम आसानी से रखे जा सकते हैं। यह कार हर लॉन्ग ड्राइव और शॉर्ट ट्रिप को भी आरामदायक बनाती है।

टेक्नोलॉजी और फीचर्स में कोई कमी नहीं

BMW Z4 में तकनीक का पूरा तड़का है। इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा है, जो BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर चलता है। वायरलेस एप्पल कारप्ले,, 3D नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी कार में मौजूद हैं। ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स में एक्टिव पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा, ड्राइविंग असिस्टेंट और वायरलेस चार्जिंग हैं। हार्मैन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, एडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स इसे एक प्रीमियम ड्राइविंग एक्सपीरियंस बनाते हैं।

पावर और परफॉरमेंस के मामले में दमदार

युवी चहल की BMW Z4 M40i Pure में है। इसमें 3.0-लीटर स्टेट-सिक्स पेट्रोल इंजन लगा है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह सिर्फ 4.5 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एफिशिएंस डायनमिक इंजन के साथ यह कार बेहद स्मूद और दमदार ड्राइविंग का अनुभव देती है।

 

 

ड्राइविंग और आराम के लिए एडवांस फीचर्स

BMW Z4 में ड्राइविंग को और आसान बनाने के लिए कई एडवांस फीचर्स हैं। इसमें कम्फर्ट एक्सेस और एंथ्रासाइट सिल्वर सॉफ्ट-टॉप, लंबर सपोर्ट और हाई बीम असिस्ट, पार्किंग एसिस्टेंट और एडैप्टिव एलईडी हेडलाइट्स हैं। एंबिएंस लाइटिंग और डुअल जोन AC ड्राइविंग को आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Suryakumar Yadav Form: सूर्या की परफॉर्मेंस रिपोर्ट ने डाला टेंशन में...
जूनियर से सीनियर तक...जानें अब कितनी होगी महिला क्रिकेटरों की पर डे सैलरी?