सावन में मोरनी बन कर नाच रही इस क्रिकेटर की बीवी, वीडियो देख लोग बोले- भरी बरसात में लगा रही हो आग मैडम

Published : Aug 04, 2023, 01:06 PM ISTUpdated : Aug 04, 2023, 01:09 PM IST
Mohammed-Shami-wife-hasin-Jahan-dancing-in-rain

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी बारिश में भीगती हुई आग लगा रही है, अगर यकीन नहीं आता तो उनका यह वीडियो देख लीजिए।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के खिलाडी अपने खेल को लेकर तो हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं और हमेशा इन्हें इनकी बीवी के कारण खूब ट्रोल किया जाता है। हालांकि, इससे क्रिकेटर मोहम्मद शमी या उनकी बीवी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जी हां, शमी की वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपने अजीबो गरीब वीडियो शेयर करती रहती है और जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल भी किया जाता है। इसी बीच उन्होंने बारिश में भीगते हुए अपना एक सिजलिंग वीडियो शेयर किया है...

सावन में मोरनी बन कर नाच रही शमी की बीवी

मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह पीले रंग की छोटी सी ड्रेस पहनकर बारिश में फाल्गुनी पाठक के गाने ‘सावन में मोरनी बनके मैं तो छम छम नाचूं’ पर डांस करती हुई नजर आ रही है। साथ ही बरसात का मजा ले रही हैं। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके वीडियो पर लोग उन्हें कितने ही ताने क्यों ना मारे। इस वीडियो में हसीन जहां के लुक की बात करें तो वो बालों में हाई बन बनाए हुए नजर आ रही हैं और इसके साथ येलो कलर की छोटी सी ट्रांसपेरेंट ड्रेस उन्होंने कैरी की है।

 

 

यूजर्स बोले बारिश में फायर लगा रही हो मैडम

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इसे घटिया पोस्ट और पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि भरी बरसात में भी आप आग लगा रही हो। एक अन्य यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि अब वह सपना, सपना ही रह गया भाई नहीं आएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा आग लगा दी भाभी जी। इसी तरह से कई यूजर्स इस पर फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं, तो कई हसीन जहां को सिजलिंग वीडियो शेयर करने के लिए खरी-खोटी भी सुना रहा है। बता दें कि 2018 में शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां अपनी बेटी के साथ कोलकाता में रहती है और सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपने खूबसूरत और हसीन फोटो और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती है।

और पढ़ें- IND vs WI: पहले t20I में वेस्टइंडीज से हारा भारत, डेढ़ सौ रन बनाने में छूटे पसीने, शुभमन-ईशान ने किया निराश

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड