सार

IND vs WI 1st T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए पहले t20 इंटरनेशनल मैच में भारत को विंडीज से हार का सामना करना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की। लेकिन पांच मैचों की t20 सीरीज के पहले मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, गुरुवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला t20 मुकाबला हुआ। भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 149 रनों पर रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजी में ज्यादा दम नहीं दिखा पाए और 145 रनों पर ही सिमट गए। इसके चलते वेस्टइंडीज ने 4 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

ऐसा रहा IND vs WI मैच का हाल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले t20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जिसमें निकोलस पूरन ने 41 और कप्तान रोमन पॉवेल ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से अर्शदीप और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

शुभमन गिल और ईशान किशन ने किया निराश

दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। ईशान किशन 6 रन पर और शुभमन गिल 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 21 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या 19 रन, संजू सैमसंग 12 रन और अक्षर पटेल मात्र 13 रन ही बना पाए। वहीं, गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 12 रन बनाए। जिसके चलते भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बनाएं।

जेसन होल्डर बने मैन ऑफ द मैच

वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। 16 वें ओवर में उन्होंने कोई भी रन नहीं दिया और मेडन ओवर फेंका। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और गेंदबाजी करने वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेफर्ड आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर अर्शदीप को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद चहल और मुकेश केवल 5 रन ही बना पाए और भारतीय टीम 4 रन से यह मैच हार गई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब अगला मुकाबला रविवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा।

और पढ़ें- कोहली से लेकर धोनी तक अगर साधु होते ये 10 क्रिकेटर तो कैसे दिखते- Pics