Hindi

कोहली से लेकर धोनी तक अगर साधु होते ये 9 क्रिकेटर तो कैसे दिखते- Pics

Hindi

कपिल देव

कपिल देव का मॉन्क लुक भी काफी डिफरेंट है। सफेद दाढ़ी, सफेद बाल में कपिल देव बिलकुल साधु लग रहे हैं। ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर wild.trance नाम से बने पेज पर शेयर की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

हरभजन सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का साधु लुक तो सब से अलग है। इसमें वह पगड़ी पहने और माथे पर टीका लगाए दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या का मॉन्क लुक भी काफी डिफरेंट है। स्पाइक हेयर में माथे पर टीका गले में माला पहने  और भगवा चोला डाले हार्दिक काफी स्मार्ट लग रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एम एस धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अगर साधु होते तो कुछ इस तरह से नजर आते। बाल्ड लुक और क्लीन शेव में धोनी एकदम साधु-संत लग रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर साधु-संत होते तो कुछ इस तरह से नजर आते। माथे पर बड़ा सा टीका और गले में ढेर सारी माला पहने देखें रोहित का लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

सचिन तेंदुलकर

साधु संत बने सचिन तेंदुलकर इस तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे हैं। उनकी प्यारी सी स्माइल और माथे पर तिलक लगाई यह तस्वीर खूब पसंद की गई।

Image credits: Instagram
Hindi

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली का मॉन्क लुक सबसे डिफरेंट है। आंखों में चश्मा लगाए और माथे पर बड़ा सा टीका लगाए बाल्ड लुक में सौरव गांगुली एकदम साधु संत ही लग रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विराट कोहली

विराट कोहली का साधु संत लुक तो सबसे अलग है। बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी में पूजा करते विराट कोहली काफी डिफरेंट लग रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग तो कई बार साधु के लुक में नजर आते हैं, लेकिन इस तस्वीर में वह काफी अलग और अच्छे लग रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

युवराज सिंह

युवराज सिंह का साधु लुक भी काफी डिफरेंट है। भगवा रंग का गमछा डाले और माथे पर टीका लगाए युवी पाजी काफी डैशिंग लग रहे हैं।

Image credits: Instagram

WI के खिलाफ 200 रन से मैच जीतने के बाद क्या बोले शुभमन गिल

धनश्री की हॉटनेस देख चहल से रहा नहीं गया, वेस्टइंडीज से भेजा प्यार

क्यों बदलना पड़ रहा वनडे वर्ल्डकप का शेड्यूल, कब होगा भारत-पाक मुकाबला

विराट से क्यों नहीं कराई बैटिंग, क्या है रोहित शर्मा का नेक्स्ट प्लान