वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 118 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को यह लो स्कोरिंग मैच जीतने में 5 विकेट गंवाने पड़ गए। भारत ने 23वें ओवर में 5 विकेट से मैच जीता।
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की बाएं हाथ से स्पिन गेंजबाजी जोड़ी ने 7 विकेट चटकाए। दोनों स्पिनर्स ने वेस्टइडीज टीम को टिककर खेलने नहीं दिया।
रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली से बैटिंग नहीं कराई। 3 नंबर पर सूर्यकुमार उतरे और उन्होंने ऐसा सिक्स मारा कि पार्क के बाहर गेंद चली गई।
रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खुद ओपनिंग नहीं की बल्कि शुभमन गिल और ईशान किशन को बैटिंग के लिए भेजा। कप्तान ने बताया कि लो स्कोरिंग मैच की वजह से यह किया गया।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 16 साल बाद 7वें नंबर पर बैटिंग की। डेब्यू के समय रोहित नंबर 7 पर ही बैटिंग करते थे बाद में कप्तान धोनी ने उन्हें ओपनर के तौर पर ग्रूम किया।
टीम इंडिया को एशिया कप के ठीक बाद वर्ल्डकप खेलना है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम में फ्लेक्सिबिलिटी चेक कर रहे हैं। इस मैच में विराट की जगह सूर्या से नंबर तीन बैटिंग इसलिए कराई।
भारत को अगर अगला विश्वकप जीतना है तो टीम दोनों सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को कमाल करना होगा। वे पहले ऐसा कर चुके हैं।