Hindi

विराट से क्यों नहीं कराई बैटिंग, क्या है रोहित शर्मा का नेक्स्ट प्लान

Hindi

5 विकेट से जीता भारत

वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 118 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को यह लो स्कोरिंग मैच जीतने में 5 विकेट गंवाने पड़ गए। भारत ने 23वें ओवर में 5 विकेट से मैच जीता।

Image credits: twitter
Hindi

जडेजा-कुलदीप की जोड़ी

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की बाएं हाथ से स्पिन गेंजबाजी जोड़ी ने 7 विकेट चटकाए। दोनों स्पिनर्स ने वेस्टइडीज टीम को टिककर खेलने नहीं दिया।

Image credits: twitter
Hindi

विराट से बैटिंग नहीं कराई

रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली से बैटिंग नहीं कराई। 3 नंबर पर सूर्यकुमार उतरे और उन्होंने ऐसा सिक्स मारा कि पार्क के बाहर गेंद चली गई।

Image credits: twitter
Hindi

ओपनिंग में किया बदलाव

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खुद ओपनिंग नहीं की बल्कि शुभमन गिल और ईशान किशन को बैटिंग के लिए भेजा। कप्तान ने बताया कि लो स्कोरिंग मैच की वजह से यह किया गया।

Image credits: twitter
Hindi

7वें नंबर पर क्यों उतरे रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 16 साल बाद 7वें नंबर पर बैटिंग की। डेब्यू के समय रोहित नंबर 7 पर ही बैटिंग करते थे बाद में कप्तान धोनी ने उन्हें ओपनर के तौर पर ग्रूम किया।

Image credits: twitter
Hindi

क्या है रोहित का नेक्स्ट प्लान

टीम इंडिया को एशिया कप के ठीक बाद वर्ल्डकप खेलना है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम में फ्लेक्सिबिलिटी चेक कर रहे हैं। इस मैच में विराट की जगह सूर्या से नंबर तीन बैटिंग इसलिए कराई।

Image credits: twitter
Hindi

विराट-रोहित की जोड़ी

भारत को अगर अगला विश्वकप जीतना है तो टीम दोनों सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को कमाल करना होगा। वे पहले ऐसा कर चुके हैं।

Image Credits: twitter