भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे से पहले ही मोहम्मद सिराज की घर वापसी हो गई है। टीम सूत्रों की मानें तो उन्हें रेस्ट दिया गया है।
टीम इंडिया का अगला बड़ा मुकाबला एशिया कप में पाकिस्तान के साथ होना है। यही वजह है कि सिराज को रेस्ट दिया गया ताकि वे एशिया कप के लिए तैयार हो जाएं।
एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं। सिराज को इन मैचों में शानदार प्रदर्शन करना है।
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज ने घातक गेंदबाजी की है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाजों ने भी सिराज की तारीफों के पुल बांधे हैं।
एशिया कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो यह टूर्नामेंट सबसे रोमांचक हो जाएगा।
मोहम्मद सिराज के बदले भारतीय टीम में दूसरे स्पीड स्टार उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का वे हिस्सा हैं।
उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का हैं और उनकी सबसे बड़ी काबिलियत उनकी स्पीड है। यही वजह है कि वर्ल्डकप से पहले उन्हें मौका दिया जा रहा है।
हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उनकी तेज गेंद पर रन तो बने लेकिन वे बड़े विकेट भी हासिल करते रहे।
टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश कुमार को भी मौका दिया जाएगा।