जब विराट कोहली शतक के नजदीक थे, तभी कीपिंग कर रहे जोशुआ ने कहा कि मेरी मां आपकी बड़ी फैन है। वह शतक देखने आई हैं।
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जोशुआ दा सिल्वा की मदर विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। यह बातें खुद क्रिकेटर ने ही विराट कोहली से कही।
जोशुआ दा सिल्वा की मां विराट से मिलने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। जैसे ही वे नीचे उतरे तो महिला उनसे जाकर गले मिल गईं।
विराट कोहली ने जब जोशुआ की बातें सुनी तो वे हैरान रह गए क्योंकि ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई विपक्षी खिलाड़ी शतक मारने के लिए कहे।
जोशुआ दा सिल्वा की मां ने विराट कोहली के साथ सेल्फी ली और कहा कि यह मेरी सबसे यादगार सेल्फी है। जोशुआ भी काफी खुश हुए।
विराट कोहली और जोशुआ दा सिल्वा की मां जब मिले तो आसपास मौजूद लोगों ने दोनों की कई तस्वीरें लीं। कई लोगों ने विराट के साथ फोटो ली।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ दिया है। विराट के इंटरनेशनल करियर का यह 76वां शतक रहा।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 500वां मैच खेला। वे दुनिया के 10वें और भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 500 मैच खेले हैं।
चहल के बर्थडे पर वाइफ का कलरफुल मैसेज, तस्वीरें Black & White
ऑटो ड्राइवर का बेटा अब टीम इंडिया का मेंबर, जानें कैसे चमका यह सितारा
शाहरूख खान के वर्ल्डकप प्रोमो को लेकर क्यों मच गया बवाल
धनश्री के 'बार्बी लुक' से हसबैंड क्लीन बोल्ड- ऐसा रहा चहल का रिएक्शन