Hindi

WI के इस क्रिकेटर की मां विराट की जबरा फैन, जानें कैसे हुई मुलाकात

Hindi

जोशुआ ने विराट से क्या कहा

जब विराट कोहली शतक के नजदीक थे, तभी कीपिंग कर रहे जोशुआ ने कहा कि मेरी मां आपकी बड़ी फैन है। वह शतक देखने आई हैं।

Image credits: twitter
Hindi

विराट कोहली की फैन

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जोशुआ दा सिल्वा की मदर विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। यह बातें खुद क्रिकेटर ने ही विराट कोहली से कही।

Image credits: twitter
Hindi

विराट ने की मुलाकात

जोशुआ दा सिल्वा की मां विराट से मिलने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। जैसे ही वे नीचे उतरे तो महिला उनसे जाकर गले मिल गईं।

Image credits: twitter
Hindi

विराट रह गए थे हैरान

विराट कोहली ने जब जोशुआ की बातें सुनी तो वे हैरान रह गए क्योंकि ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई विपक्षी खिलाड़ी शतक मारने के लिए कहे।

Image credits: twitter
Hindi

विराट के साथ सेल्फी

जोशुआ दा सिल्वा की मां ने विराट कोहली के साथ सेल्फी ली और कहा कि यह मेरी सबसे यादगार सेल्फी है। जोशुआ भी काफी खुश हुए।

Image credits: twitter
Hindi

लोगों ने ली दोनों की फोटो

विराट कोहली और जोशुआ दा सिल्वा की मां जब मिले तो आसपास मौजूद लोगों ने दोनों की कई तस्वीरें लीं। कई लोगों ने विराट के साथ फोटो ली।

Image credits: twitter
Hindi

विराट ने जड़ा 29वां शतक

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ दिया है। विराट के इंटरनेशनल करियर का यह 76वां शतक रहा।

Image credits: twitter
Hindi

500वें मैच में विराट

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 500वां मैच खेला। वे दुनिया के 10वें और भारत के चौथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 500 मैच खेले हैं।

Image credits: Getty

चहल के बर्थडे पर वाइफ का कलरफुल मैसेज, तस्वीरें Black & White

ऑटो ड्राइवर का बेटा अब टीम इंडिया का मेंबर, जानें कैसे चमका यह सितारा

शाहरूख खान के वर्ल्डकप प्रोमो को लेकर क्यों मच गया बवाल

धनश्री के 'बार्बी लुक' से हसबैंड क्लीन बोल्ड- ऐसा रहा चहल का रिएक्शन