Hindi

चहल के बर्थडे पर वाइफ का कलरफुल मैसेज, तस्वीरें Black & White

Hindi

युजवेंद्र चहल का बर्थडे

युजवेंद्र चहल का 23 जुलाई को 33वां जन्मदिन है। युजी चहल के बर्थडे पर बीसीसीआई ने भी विश किया है। वे टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं।

Image credits: insta
Hindi

धनश्री वर्मा ने किया विश

युजी चहले के बर्थडे पर वाइफ धनश्री वर्मा ने लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपका दयालु दिल हमेशा हर चीज पाने का सर्वश्रेष्ठ हकदार है।

Image credits: insta
Hindi

चहल बेहद सौम्य क्रिकेटर

युजी चहल टीम इंडिया के सबसे मजाकिया इंसान भी माने जाते हैं। वे अक्सर बेस्ट परफार्म करने वाले खिलाड़ी का खास इंटरव्यू भी करते हैं।

Image credits: insta
Hindi

क्रिकेट से पहले चेस

क्रिकेटर बने युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट से पहल चेस में भी हाथ आजमाया था। वे अंडर-12 में नेशनल चिल्ड्रेंस चेस चैंपियन रह चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खेले हैं।

Image credits: twitter
Hindi

धनश्री का कलरफुल मैसेज

धनश्री वर्मा ने लिखा आपके बर्थडे पर मैं कामना करती हूं कि आप अपने लोगों के लिए जो भी अच्छे काम करते हैं वह आपके जीवन में अपार खुशियों के साथ वापस आएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सबसे खास इंसान चहल

धनश्री ने पति को दुनिया का सबसे खास इंसान बताया। उन्होंने अपने मैसेज में लिखा कि रब का बंदा... और सबसे खास इंसान। वह नाम जिसे मैं हमेशा कहना पसंद करती हूं... युजी।

Image credits: Instagram
Hindi

2020 में धनश्री से शादी

युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को कोरियोग्राफ धनश्री वर्मा से शादी की थी। धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Image credits: instagram

ऑटो ड्राइवर का बेटा अब टीम इंडिया का मेंबर, जानें कैसे चमका यह सितारा

शाहरूख खान के वर्ल्डकप प्रोमो को लेकर क्यों मच गया बवाल

धनश्री के 'बार्बी लुक' से हसबैंड क्लीन बोल्ड- ऐसा रहा चहल का रिएक्शन

किंग खान ने वर्ल्डकप ट्रॉफी को ऐसे देखा- फैंस हो गए फिदा