Hindi

क्यों बदलना पड़ रहा वनडे वर्ल्डकप का शेड्यूल, कब होगा भारत-पाक मुकाबला

Hindi

क्यों बदल जाएगा वर्ल्डकप शेड्यूल

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि आईसीसी के तीन फुल मेंबर्स ने वर्ल्डकप की डेट्स पर आपत्ति जताई है। इसके बाद कुछ मैचों के डेट्स में बदलाव किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्डकप डेट्स बदलने का कारण

आईसीसी मेंबर्स का कहना है कि कुछ टीमों के दो मैच के बीच का गैप कम है। जबकि कुछ मैचों में 6 दिन का गैप है। इसलिए डेट्स और टाइमिंग में थोड़ा बहुत फेरबदल किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक बदलेगा वर्ल्डकप शेड्यूल

बीसीसीआई के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में मैचों की डेट्स और टाइमिंग को लेकर बदलाव कर दिया जाएगा। यह टीमों के प्रैक्टिस और मैचों को देखते हुए किया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

भारत-पाक मैच की डेट बदलेगी

वनडे वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शेड्यूल है। अब यह मैच 14 अक्टूबर को किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नवरात्रि की वजह से बदलाव

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दिन से ही नवरात्रि की शुरूआत होगी। इस मैच के लिए सुरक्षा कड़ी करनी है, इसलिए मैच की डेट्स बदलने पर विचार किया जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

28 जुलाई को होगी मीटिंग

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप गेम्स होस्ट करने वाली सभी राज्यों के एसोसिएशंस की मीटिंग 28 जुलाई को बुलाई है। इसी मीटिंग में डेट्स और टाइमिंग को लेकर चर्चा भी की जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कहां-कहां होंगे वर्ल्डकप मैच

वर्ल्डकप के मैच दिल्ली के अलावा धर्मशाला, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, लखनऊ और कोलकाता के स्टेडियम में खेले जाने हैं। सभी तैयारियां हो रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कब से कब तक वर्ल्डकप

आईसीसी वनडे वर्ल्डकप की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो जाएगी। पहला मैच पिछले चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।

Image credits: Getty
Hindi

भारत का पहला मैच कब

टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप का आगाज करेगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से मैच होगा। तीसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ल्डकप में दर्शकों को फ्री पानी

बीसीसीआई यह भी तैयारी कर रही है कि वर्ल्डकप मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को फ्री में पानी पिलाया जाएगा। हालांकि इस मुद्दे पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।

Image Credits: Getty