बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि आईसीसी के तीन फुल मेंबर्स ने वर्ल्डकप की डेट्स पर आपत्ति जताई है। इसके बाद कुछ मैचों के डेट्स में बदलाव किया जाएगा।
आईसीसी मेंबर्स का कहना है कि कुछ टीमों के दो मैच के बीच का गैप कम है। जबकि कुछ मैचों में 6 दिन का गैप है। इसलिए डेट्स और टाइमिंग में थोड़ा बहुत फेरबदल किया जाएगा।
बीसीसीआई के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में मैचों की डेट्स और टाइमिंग को लेकर बदलाव कर दिया जाएगा। यह टीमों के प्रैक्टिस और मैचों को देखते हुए किया जाएगा।
वनडे वर्ल्डकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शेड्यूल है। अब यह मैच 14 अक्टूबर को किया जा सकता है।
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दिन से ही नवरात्रि की शुरूआत होगी। इस मैच के लिए सुरक्षा कड़ी करनी है, इसलिए मैच की डेट्स बदलने पर विचार किया जा रहा है।
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप गेम्स होस्ट करने वाली सभी राज्यों के एसोसिएशंस की मीटिंग 28 जुलाई को बुलाई है। इसी मीटिंग में डेट्स और टाइमिंग को लेकर चर्चा भी की जाएगी।
वर्ल्डकप के मैच दिल्ली के अलावा धर्मशाला, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, लखनऊ और कोलकाता के स्टेडियम में खेले जाने हैं। सभी तैयारियां हो रही हैं।
आईसीसी वनडे वर्ल्डकप की शुरूआत 5 अक्टूबर से हो जाएगी। पहला मैच पिछले चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।
टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप का आगाज करेगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से मैच होगा। तीसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा।
बीसीसीआई यह भी तैयारी कर रही है कि वर्ल्डकप मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को फ्री में पानी पिलाया जाएगा। हालांकि इस मुद्दे पर अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है।