जब अनुष्का शर्मा के करीब आने लगा शख्स तो फैन पर आगबबूला हुए विराट कोहली- देखें वीडियो

Published : Apr 25, 2023, 10:51 AM IST
Virat Kohli gets angry on fan coming close to Anushka Sharma

सार

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन अनुष्का के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए करीब आने की कोशिश करता है जिस पर विराट कोहली उन्हें प्रोटेक्ट करते नजर आए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक पावर कपल यूं ही नहीं कहा जाता, ना सिर्फ ये दोनों एक दूसरे को कंप्लीमेंट करते हैं, बल्कि विराट कोहली एक प्रोटेक्टिव हस्बैंड की तरह अनुष्का को प्रोटेक्ट करते भी नजर आते हैं। इसकी झलक हाल ही में बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आई, जहां पर एक आदमी सेल्फी लेने के लिए अनुष्का शर्मा के करीब आ जाता है, जिसके बाद विराट कोहली उन्हें प्रोटेक्ट करते नजर आए और फैन पर भड़क गए।

गुस्से से आगबबूला हुए विराट कोहली

ट्विटर पर एक फैन पेज पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट में लंच करके विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बाहर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान सैकड़ों फैंस उन्हें वहां आकर घेर लेते हैं। मुश्किल से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जगह बनाकर वहां से निकलने की कोशिश करते हैं और लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं। लेकिन इस बीच एक फैन विराट अनुष्का की कार तक पहुंच गया और कपल के साथ सेल्फी लेने के लिए अनुष्का के करीब आ गया। इसे देखकर विराट कोहली आग बबूला हो गया और उस फैन को रास्ते से हटाने की कोशिश करते दिखें।

 

 

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मॉब किए जाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सपोर्ट में उतरे और उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए लोगों से अपील की, तो एक यूजर ने कमेंट किया की कोहली गुस्से में दिख रहे हैं। वो अपने और अनुष्का के आसपास की भीड़ से खुश नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि स्टार्स के लिए बुरा महसूस होता है, जब वह इस तरह भीड़ में फंस जाते हैं। खासकर जब वो अपने परिवार के साथ बाहर जाते हैं, तो वास्तव में डरे हुए रहते हैं। बता दें कि विराट कोहली अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के सेंट्रल टिफिन रूम में लंच करने पहुंचे थे। इसके बाद आइसक्रीम के लिए कॉर्नर हाउस में भी रुके थे।

26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा मैच

दूसरी ओर आईपीएल 2023 की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला 26 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा। इससे पहले रविवार को राजस्थान रॉयल से हुए मुकाबले में आरसीबी ने 7 रनों से जीत हासिल की थी।

और पढ़ें- सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पहले की तरह ही प्यार शेयर कर रहे हैं...

क्रिकेट छोड़ वाइफ के संग बैडमिंटन खेलते नजर आए किंग कोहली, वायरल हो रहा विरुष्का का शानदार वीडियो

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL