वाइफ अनुष्का के साथ 'डांस पर चांस' मारने पहुंचे विराट कोहली, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दर्द से कहराने लगे- Watch Video

Published : Apr 24, 2023, 12:47 PM IST
Viral video of Virat Kohli and Anushka Sharma showing dancing skills

सार

इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें को अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ डांस पर चांस मारते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ना सिर्फ आईपीएल 2023 बल्कि सोशल मीडिया पर भी आए दिन उनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा ने हाल ही में विराट कोहली के साथ एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें विरुष्का एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच विराट कोहली के साथ ऐसा कुछ हुआ कि वह दर्द से कहरा उठे...

वायरल हुआ विरुष्का का डांसिंग वीडियो

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और इसे पोस्ट करते हुए लिखा- डांस पर चांस... इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और अपने एक पैर को फोल्ड करके स्टेप कर रहे हैं। लेकिन इस स्टेप को करते-करते विराट कोहली के पैर में दर्द होने लगा और वह आउच करते हुए वीडियो से बाहर चले गए।

 

 

विराट अनुष्का का कूल स्वैग

इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लुक की बात की जाए तो अनुष्का ब्लू रिप्ड जींस के साथ ओवरसाइज प्रिंटेड शर्ट पहनी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। तो वहीं विराट कोहली ग्रे कलर के पेंट के साथ ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं और कैप लगाकर अपने लुक को पूरा किया है। दोनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और खबर लिखें जाने तक महज आधे घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

आईपीएल में छाए विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की बात की जाए तो विराट कोहली ने 7 मैचों में 279 रन अब तक अपने नाम किए हैं। जिसमें नाबाद 82 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं उनकी टीम की बात की जाए तो आरसीबी 7 मैच में से चार मैच जीतकर पांचवें नंबर पर काबिज है। रविवार को हुए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से शिकस्त दी थी।

और पढ़ें- मैदान पर विरुष्का का रोमांटिक अंदाज, कैच लेने के बाद विराट ने की फ्लाइंग किस तो शर्म से लाल हुई अनुष्का

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL