सार

आईपीएल 2023 में विराट कोहली अनुष्का शर्मा का रोमांटिक अंदाज इस समय खूब चर्चा में है, जहां रविवार को राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर का कैच लेने के बाद विराट कोहली फील्ड से ही अनुष्का को फ्लाइंग किस देते नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी क्रिकेट की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक मानी जाती है और उसकी बानगी हमें कई बार मैदान पर देखने को भी मिल जाती है। भले ही क्रिकेट पिच से अनुष्का को खाना खाने के लिए इशारा करना हो या विकेट लेने के बाद फ्लाइंग किस देना हो, विराट का हर अंदाज सबसे जुदा है। कुछ ऐसा ही रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैच लेने के बाद विराट कोहली का अलग अंदाज देखने को मिला।

मैदान पर कोहली का रोमांटिक अंदाज

आईपीएल 2023 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी। इस मैच की दूसरी इनिंग में विराट कोहली ने 47 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जयसवाल का कैच पकड़ा। इसके बाद विराट कोहली ने जिस अंदाज में इस कैच लपकने का जश्न मनाया वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने फील्ड से ही अनुष्का को फ्लाइंग किस दिया, जिसके बाद स्टैंड्स में बैठी अनुष्का भी शर्म से लाल हो गईं।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड

यशस्वी जयसवाल का कैच लेने के बाद विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के बैट्समैन देवदत्त पडिक्कल का भी कैच लपका और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वह पहले खिलाड़ी बने हैं।

 

 

ऐसा रहा राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। विराट कोहली इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हो गए, लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 और मैक्सवेल ने 77 रनों की पारी खेली। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई। जिसमें यशस्वी जयसवाल ने 47 और देवदत्त पडिक्कल ने 52 रनों की पारी खेली। लेकिन 7 रनों आरसीबी ने ये मैच अपने नाम कर लिया।

और पढ़ें- Sachin@50: 1st 'मैन ऑफ द मैच' में मिली शैंपेन बॉटल 8 साल बाद क्यों खुली? जानें वह फैक्ट्स जो आप लिटिल मास्टर के बारे में नहीं जानते?