सार

1989 में जब सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट- वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वे भारत की तरफ से इन फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। आप जानकर चौंक जाएंगे कि वे आज भी सबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे यंग खिलाड़ी हैं।

Sachin Tendulkar's 50th Birthday. 1989 में जब सचिन रमेश तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वे भारत की तरफ से इन फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे। आप जानकर चौंक जाएंगे कि वे आज भी सबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे यंगेस्ट खिलाड़ी हैं। ऐसी ही सचिन तेंदुलकर के बारे में कई बातें हैं, जो आप नहीं जानते? पढ़ें यह स्पेशल रिपोर्ट...

पहले मैन ऑफ द मैच की बोतल 8 साल बाद खोली

सचिन तेंदुलकर को 1990 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद मैनचेस्टर में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उस दौरान उन्हें पुरस्कार में शैंपेन का बॉटल मिली लेकिन तब सचिन 18 साल के नहीं हुए थे और उन्होंने वह बॉटल नहीं खोली। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सचिन ने 8 साल तक वह बॉटल अपने पास रखी और बेटी सारा के पहले बर्थडे पर उन्होंने शैंपेन की वह बॉटल खोली।

17 से 25वें साल तक एक भी मैच मिस नहीं किया

सचिन तेंदुलकर ने 17वें जन्मदिन से लेकर 25वें जन्मदिन तक लगातार क्रिकेट खेला और एक भी मैच मिस नहीं किया। इस दौरान उन्होंने कुल 239 मैच खेले। इसमें 185 वनडे और 54 टेस्ट मैच शामिल रहे। यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

जन्मदिन पर शतक लगाकर मनाया जश्न

सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन पर वनडे शतक लगाया था। शारजाह का यह शतक आज भी क्रिकेट फैंस की यादों में है। 1998 में शारजाह में हुए कोकाकोला कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन 24 अप्रैल को ही 131 गेंद पर 134 रन बनाए थे और भारत को मैच जिता दिया था।

एक ही मैच में शतक और 4 विकेट

सचिन तेंदुलकर भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में शतक मारा और 4 विकेट भी लिए। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यह कारनामा किया। सचिन ने 128 गेंद पर 141 रन बनाए और 38 रन देकर 4 विकेट भी चटकाए थे। 1998 में सचिन ने कुल 12 मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। यह एक कैलेंडर ईयर में किसी खिलाड़ी का रिकॉर्ड है।

सचिन पर छपी सबसे महंगी किताब

2009 में सचिन तेंदुलकर पर सचिन तेंदुलकर ओपस नामक किताब का प्रकाशन किया गया, यह क्रिकेट की सबसे महंगी किताब रही। इस कितान का वजन 37 किलोग्राम रहा। इसके पन्नों में सोने की लीफ लगी थी और 350,000 डॉलर में नीलाम किया गया था।

सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड भी जानें

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल, आईपीएल, चैंपियंस लीग टी20 और रणजी ट्रॉफी यानि सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। सचिन ने कुल 602 खिलाड़ियों के साथ मैच खेले। इनमें 110 खिलाड़ी भारतीय रहे जबकि 492 खिलाड़ी विदेशी प्लेयर थे। सचिन ने राहुल द्रविड़ के साथ 122 टेस्ट, अनिल कुंबले के साथ 120 टेस्ट, वीवीएस लक्ष्मण और गांगुली के साथ 103 टेस्ट मैच खेले। नयन मोंगिया ने अपने सभी टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर के साथ खेले।

866 खिलाड़ियों के साथ सचिन ने वनडे खेला

सचिन तेंदुलकर ने 123 भारतीय खिलाड़ी और 743 विदेशी खिलाड़ी मिलाकर कुल 866 खिलाड़ियों के साथ वनडे क्रिकेट खेला है। यह किसी भी खिलाड़ी का रिकार्ड है। सचिन के साथ सलिल अंकोला और विवेक राजदान ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।

सचिन ने खड़ा कर दिया रनों का पहाड़

रिकॉर्ड्स को देखें तो फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर सचिन तेंदुलकर ने 50,192 रन बनाए हैं। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। सचिन इकलौते प्लेयर हैं जिन्होंने 4 दशकों में क्रिकेट खेला।

शून्य से हुई थी सचिन तेंदुलकर की शुरूआत

सचिन तेंदुलकर ने पहले दो वनडे मैचों में कोई स्कोर नहीं किया था लेकिन जब अंतिम दो वनडे मैच खेला तो उनका स्कोर 114 और 52 रनों का रहा। स्टीव स्मिथ ने अपनी पहली बॉल पर सचिन तेंदुलकर को आउट किया और संयोग ऐसा कि इसके बाद उन्होंने कभी बॉलिंग नहीं की।

सबसे लंबा क्रिकेट करियर भी रहा

सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 22 साल 91 दिनों तक क्रिकेट खेला जबकि टेस्ट क्रिकेट में वे 24 साल 1 दिन तक खेलते रहे। यह किसी भी क्रिकेटर का सबसे लंबा करियर है। सचिन तेंदुलकर सर डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे प्लेयर हैं जिन्होंने पहे 20 साल के भीतर शतक लगाए। ब्रेडमैन ने 19 साल 7 महीने में शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें

Sachin Tendulkar's 50th Birthday: जानें सचिन की लाइफ से जुड़ी 50 रोचक और रोमांचक जानकारियां