
Virat Kohli Birthday. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारियां की गई हैं। विराट का जन्मदिन 5 नवंबर को है और उसी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच भी है। ऐसे में कोलकाता का ईडन गार्डेन ही विराट के जन्मदिन का वेन्यू बन जाएगा। इसके लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी भी कर ली है। सीएबी के प्रेसीडेंट स्नेहाशीष गांगुली ने कहा हम शानदार तैयारी कर रहे हैं और इस मौके को यादगार बनाया जाएगा।
Virat Kohli Birthday: क्या हो रही तैयारी
क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल ने विराट कोहली का जन्मदिन मनाने के लिए करीब 70,000 मास्क तैयार कराए हैं। यह मास्क स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को दिया जाएगा और सभी विराट कोहली की तरह ही दिखाई देंगे। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मैच शुरू होने से पहले एक लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जो केक के आर्डर दिया गया है वह भी विराट कोहली की तरह ही दिखाई देगा। प्लानिंग के अनुसार विराट कोहली का जन्मदिन भव्य और दिव्य तरीके से मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। विराट के जन्मदिन के मौके पर जबरदस्त आतिशबाजी भी की जाएगी और इस मोमेंट्स को पूरी दुनिया देखेगी।
Virat Kohli Birthday: जबरदस्त फॉर्म में विराट
वनडे वर्ल्डकप 2023 में विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और 48 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंच गए हैं। दो बार वे शतक के करीब भी पहुंचे लेकिन आउट हो गए। विराट ने वर्ल्डकप में 1 मैच में शतक और दूसरे मैच में 95 रन बनाए हैं। वे एक बार 85 रन भी बना चुके हैं। हालांकि विराट कोहली के फैंस का मानना है कि विराट इसी वर्ल्डकप में 50 शतक पूरे कर लेंगे। 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली से फैंस की उम्मीद है कि वे शतक बनाएं क्योंकि पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विराट खाता तक नहीं खोल पाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि अपने जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए विराट भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले हैं।
यह भी पढ़ें