विराट कोहली ने किस क्रिकेटर को कर दिया इंस्टाग्राम पर ब्लॉक?

Published : Oct 29, 2024, 04:01 PM IST
Virat Kohli

सार

२०२१ की नीलामी में १४.२५ करोड़ में आरसीबी टीम में आने पर विराट कोहली मुझे बधाई देने वाले पहले लोगों में से एक थे: मैक्सवेल।

बेंगलुरु: आरसीबी में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल करीबी दोस्त और साथी खिलाड़ी हैं। २०२१ की नीलामी में आरसीबी में शामिल होने के बाद मैक्सवेल ने कोहली के साथ तीन सीज़न खेले। लेकिन मैक्सवेल ने अब खुलासा किया है कि टीम में शामिल होने के समय उनके और कोहली के बीच उतने अच्छे संबंध नहीं थे। लिसनर स्पोर्ट पॉडकास्ट में मैक्सवेल ने बताया कि पंजाब किंग्स के साथ संबंध खराब होने के बाद विराट कोहली ने ही उन्हें आरसीबी में लेने के लिए सबसे ज्यादा जोर दिया था।

२०२१ की नीलामी में १४.२५ करोड़ में आरसीबी टीम में आने पर मुझे बधाई देने वाले पहले लोगों में से एक विराट कोहली थे। बाद में हम कई बार चैट करते रहे। लेकिन आरसीबी कैंप में आने के बाद जब मैंने विराट कोहली को फॉलो करने के लिए इंस्टाग्राम पर सर्च किया तो मुझे वह नहीं मिले। मुझे पता था कि वह सोशल मीडिया पर हैं। फिर मैंने सोचा कि मैं उन्हें क्यों नहीं देख पा रहा हूँ।

मुझे लगा कि शायद वह इंस्टाग्राम ज्यादा नहीं देखते होंगे। तभी किसी ने मुझसे कहा कि हो सकता है उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया हो। मैंने सोचा कि ऐसा कभी नहीं होगा। खैर, मैंने उनसे सीधे पूछा कि क्या आपने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है? कोहली ने जवाब दिया, हाँ, तुमने मेरा मज़ाक उड़ाया था इसलिए।

२०१७ में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान रांची टेस्ट में कप्तान विराट कोहली फील्डिंग के दौरान गिर गए थे और उनके कंधे में चोट लग गई थी। चोट के कारण कोहली उस टेस्ट में दो दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। बाद में जब ऑस्ट्रेलिया फील्डिंग करने उतरा तो मैक्सवेल ने विराट कोहली के कंधे की चोट की नकल करते हुए मैदान पर कंधा दबाकर चलते हुए उनका मज़ाक उड़ाया। कोहली ने बताया कि इसी वजह से उन्होंने मुझे ब्लॉक किया था। कोहली की बात सुनकर मैं दंग रह गया। फिर सोचा तो लगा कि कोहली ने सही किया। लेकिन उस बातचीत के बाद उन्होंने मुझे अनब्लॉक कर दिया। उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए - मैक्सवेल ने कहा।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर