एकदम हेल्दी और फिट है विराट कोहली की मां, भाई विकास ने कहा- मीडिया सोच समझकर खबर फैलाएं

Published : Jan 31, 2024, 03:13 PM ISTUpdated : Jan 31, 2024, 03:19 PM IST
Vikas-Kohli-share-post-and-said-our-mother-is-fit

सार

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की मां को लेकर पिछले कुछ दिनों से खबर फैलाई जा रही है कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। इन सभी अफवाहों पर विराट कोहली के भाई ने विराम लगाया और कहा कि उनकी मां एकदम ठीक है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर्सनल कारण की वजह से पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। ऐसे में विराट कोहली को लेकर कई तरह की खबरें वायरल हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। इस कारण उन्होंने दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया। हालांकि, इन सभी अफवाह पर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने ब्रेक लगाया और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी मां बिल्कुल ठीक है और उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस तरह की खबरों को नहीं फैलाना चाहिए।

विकास कोहली का वायरल पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- हेलो सभी को... मैंने नोटिस किया है कि हमारी मां की हेल्थ को लेकर कई सारी फेक न्यूज फैलाई जा रही है। मैं एक बात साफ कर देता हूं कि हमारी मां बिल्कुल ठीक है। साथ ही में सभी से और खासकर मीडिया से गुजारिश करता हूं कि बिना पूरी जानकारी के इस तरह की खबरों को ना फैलाया जाए। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के भाई की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस पर रिएक्ट कर चुके हैं।

 

 

पहले दो मैचों से बाहर है विराट कोहली 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में खेली जा रही है। पहले दो टेस्ट मैच में से विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया और बीसीसीआई ने भी उनके फैसले का सम्मान किया। पहले टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने अपने नाम किया। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से भी ब्रेक लिया था, जब उनकी बेटी का जन्म हुआ था।

और पढ़ें- कर्नाटक रणजी टीम कप्तान मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती, फ्लाइट में दूषित पानी पिया

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!