विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का को बताया अपनी प्रेरणा, कहा- 'एक मां के रुप में बहुत त्याग किया'

Published : Mar 01, 2023, 09:50 AM IST
virat kohli

सार

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की है और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया है। विराट ने कहा कि वे अपनी पत्नी को थैंक्स कहना चाहेंगे जिन्होंने उनकी लाइफ में प्यार भरा। 

Virat Kohli-Anushka. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में आरसीबी पॉडकास्ट विथ दानिश सैट में कई बातों का खुलकर जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी दिल खोलकर बात की। जब अनुष्का शर्मा की बात आई तो विराट कोहली काफी भावुक हो गए और पत्नी की जमकर तारीफ की। विराट ने कहा कि वे वाइफ अनुष्का को थैंक्स कहना चाहेंगे जिनके आने से उनकी लाइफ में प्यार भर गया। विराट ने क्रिकेट करियर के उतार-चढ़ाव और पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपनी बात कही।

अनुष्का ने मां के रुप में बड़ा त्याग किया

विराट कोहली ने अपनी बेटी के पैदा होने से लेकर अभी तक की जर्नी को लेकर भी अनुष्का की तारीफ की और कहा कि उन्होंने जो किया है, वह हम सभी को मजबूत बनाने वाला है। जबसे हमारी जिंदगी में बच्ची आई है तब से पूरी लाइफ ही बदल गई है। ऐसा हर पैरेंट्स के साथ होता है, खासकर एक मां के लिए यह बहुत बड़ा बदलाव होता है। मां पूरी तरह से बदल जाती है। बच्ची के आने के बाद हमारे सामने जो भी कठिनाइयां आईं अनुष्का ने उसका मजबूती से सामना किया और मैं यह सब देखता रहा। मैंने यह भी देखा कि यह बदलाव किस तरह से हुआ है। यह देखकर मेरे भीतर भी मजबूती आई और यह मेरे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

मेरे लिए यह बड़ा बदलाव रहा

विराट कोहली ने कहा कि यह प्यार सेल्फलेस है और बिना किसी शर्त के है। हम सभी चीजों को बेहतर करने में विश्वास करते हैं। जब आप किसी भी चीज को बेहतर करते जाते हैं तो यही सही मायने में जिंदगी है। मैं स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरा प्रोफेशन है। लेकिन जब मैं अनुष्का में आए इस बदलाव को देखता हूं और जैसे उन्होंने चीजों को हैंडल किया, यह समझता हूं तो यह मेरे लिए लाइफ है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है और आप हर चीज को एक ही तराजू पर रखकर नहीं देख सकते हैं। इसकी कभी किसी से तुलना भी नहीं की जा सकती है।

2021 में पैदा हुईं वामिका

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2011 में शादी की और जनवरी 2021 में उनकी बेटी वामिका पैदा हुईं। विराट और अनुष्का सेलीब्रिटी कपल हैं और दोनों लाइफ को खूब एन्जॉय भी करते हैं। प्रोफेशनल फ्रंट पर विराट कोहली होम ग्राउंड पर 200वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से आगे है।

यह भी पढ़ें

WPL 2023: RCB की स्मृति मंधाना से लेकर MI की नताली सिवर तक...जानें कौन हैं महिला आईपीएल की टॉप 10 स्टार खिलाड़ी

 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20I: अभिषेक शर्मा के निशाने पर विराट कोहली का महारिकॉर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन
शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह