Virat Kohli Instagram Post Fees: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से दिखाना बंद हो गया, जिसके बाद फैंस के होश उड़ गए। विराट एक पोस्ट के करोड़ों चार्ज करते हैं।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से दिखाना बंद हो गया, जिसके बाद फैंस काफी कंफ्यूज हो गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल उठाने लगे, कि क्या विराट के मन में कोई और प्लानिंग चल रही है? क्या वह कोई और नया कदम उठाने वाले हैं? हालांकि, अभी तक उनके द्वारा किसी तरह का ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। विराट इंस्टाग्राम से अच्छी-खासी कमाई करते हैं।
25
विराट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के मामले में टीम इंडिया के किंग कोहली का कोई तोड़ नहीं है। भारी संख्या में लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं। देश से लेकर विदेश तक में उनके फैंस भरे हुए हैं। ऐसे में अचानक उनके अकाउंट का ना दिखाना लोगों का दिमाग हिलाने वाला डिसीजन नहीं लग रहा है। उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 274 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि किस लेवल की फैन फॉलोइंग कोहली का है।
35
एक पोस्ट का फीस
विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर ही सिर्फ अपना जलवा दिखाकर कमाई नहीं करते हैं, बल्कि बाहरी दुनिया में भी करोड़ों रुपए अलग-अलग सोर्स से कमा रहे हैं। वह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट कोहली एक पोस्ट देने के लिए 12 से 14 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं। यह रकम काफी बड़ी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि किंग का किस तरह से बाहरी दुनिया में भी जलता है। उनका क्रेज और फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है, कि फीस भी उसी तरह से लेते हैं।
45
भारत के सबसे महंगे सेलिब्रिटी
फिलहाल किंग विराट कोहली इंडिया के सबसे महंगे सेलिब्रिटी भी कहे जाते हैं। इंस्टाग्राम से वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले चेहरा हैं। उनकी हर एक ऑनलाइन एक्टिविटी के लिए करोड़ों रुपए की फीस चार्ज की जाती है। यही कारण है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक से डीएक्टिवेट होना, केवल एक सोशल मीडिया इवेंट नहीं, बल्कि एक बिजनेस इश्यू के तौर पर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह कदम मार्केटिंग स्ट्रेटजी ही हो सकती है।
55
दुनिया में भी विराट का जलवा
विराट कोहली का जलवा केवल भारत में ही नहीं है, बल्कि दुनिया में फैली हुई है। किंग दुनिया के टॉप इंस्टाग्राम कमाई करने वालों की सूची में इकलौते इंडियन हैं। इस लिस्ट में वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे अंतर्राष्ट्रीय चेहरों को टक्कर देते हैं। रोनाल्डो एक पोस्ट के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, वहीं विराट भी एक पोस्ट के 14 करोड़ रुपए के साथ टॉप-20 वाले लिस्ट में जगह बना रखी है। उनके जैसा भारतीय फिलहाल कोई नहीं है।