विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को एक मैच खेलने के लिए कितना पैसा मिलेगा?

Published : Dec 03, 2025, 02:20 PM IST
Virat Kohli

सार

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy: करीब 15 साल के बाद विराट कोहली घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरने जा रहे हैं। 24 दिसंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार वह 3 मुकाबले खेल सकते हैं।  

Virat Kohli play Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली ने 24 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपना नाम दर्ज करवा लिया है। किंग विराट की इस रजाजमंदी के बाद उनके फैंस उन्हें घरेलू क्रिकेट में देखने के लिए पूरी तरह से उत्साहित हो गएहैं। ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि काफी लंबे समय बाद वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए मैदान पर उतरने जा रहे हैं। कोहली इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरेंगे, इसके ऊपर डीडीसीए ने भी अपनी मुहर लगा दी है।

एक ODI के लिए विराट को कितने पैसे मिलते हैं?

विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ वनडे ही खेल रहे हैं। वह T20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। देश के लिए प्रतिनिधित्व कर्तव्य 50-50 ओवर के फॉर्मेट में उन्हें एक मुकाबले खेलने के लिए कुल 6 लाख रुपए मिलते हैं। ऐसे में फंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं, कि जब विराट घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरेंगे तो उन्हें एक मुकाबले के लिए कितना फीस मिलेगा? आई इसके बारे में हम आपको जानकारी देते हैं...

और पढ़ें- India vs South Africa 2nd ODI Toss: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?

विजय हजारे में कितने मैच खेलेंगे विराट कोहली?

फैंस के मन में यह भी एक सवाल है, कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली कितना मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे? क्या हुआ पूरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए आएंगे? जवाब है नहीं। रिपोर्ट के अनुसार किंग विराट इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेल सकते हैं। पहले दो मुकाबले दिसंबर में होंगे जबकि तीसरा मुकाबला 6 जनवरी को रेलवे के साथ हो सकता है, जिसमें विराट कोहली खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

एक मैच खेलने के लिए कितनी फीस लेंगे विराट कोहली?

विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में विराट कोहली 15 साल के बाद खेलने के लिए उतर रहे हैं। इससे पहले साल 2010 में उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्हें एक मुकाबले खेलने के लिए ₹60000 दिया जा रहा था। इस घरेलू टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सीनियर खिलाड़ियों के लिए यही फीस तय की गई है। ऐसे में अगर विराट कोहली इस बार तीन मुकाबले खेलते हैं, तो उन्हें 1,80,000 रुपए दिए जाएंगे।

और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में किस दिन मैदान पर उतरेंगे किंग कोहली? जानें दिल्ली का पूरा शेड्यूल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL