आज 0 पर आउट हुए, लेकिन 23 अक्टूबर रहा विराट कोहली के लिए लकी डेट! जीत की गवाही दे रहे आंकड़े

Published : Oct 23, 2025, 03:40 PM IST
Virat Kohli 23rd October records

सार

Virat Kohli 23rd October Records: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेला। आज भले ही वो बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन 23 अक्टूबर के दिन उन्होंने कई बड़े कारनामे अपने बल्ले से करके दिखाए हैं। 

Virat Kohli Farewell Hints: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर, गुरुवार के दिन खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रनों का लक्ष्य दिया। विराट कोहली का बल्ला दोनों ही मैचों में शांत रहा और बिना रन बनाए वो जीरो पर आउट हो गए। लेकिन 23 अक्टूबर का दिन विराट कोहली के लिए काफी लकी रहा है। उन्होंने इस दिन कई बड़े इंटरनेशनल मैच खेले और अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया। साथ ही भारत ने 23 अक्टूबर को खेले हर मैच में जीत दर्ज की है।

23 अक्टूबर के दिन विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को अब तक कुल 5 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 23 अक्टूबर 2025 को हुए मुकाबले में भले ही उनका बल्ला शांत रहा, लेकिन 3 मैच में उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई थी और 3 बार भारत को जीत भी मिली। आइए नजर डालते विराट कोहली की इन चार परियों पर...

  • विराट कोहली ने सबसे पहले 23 अक्टूबर 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत को जीत मिली थी।

और पढ़ें- क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? 

  • 23 अक्टूबर 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ। विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला।
  • 23 अक्टूबर 2016 को विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में एक यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 154 रन नाबाद बनाए और भारत को ये मैच भी जिताया था।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भी विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। ये मैच 23 अक्टूबर 2022 को ही खेला गया था।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कितने रनों का लक्ष्य दिया है?

 

विराट कोहली का साइलेंट मैसेज

23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली के हाथ निराशा लगी। वो बिना खाता खोले आउट हो गए। अमूमन जब विराट कोहली जल्दी आउट होते हैं तो उनका एग्रेसिव चेहरा नजर आता हैं। लेकिन इस बार विराट कोहली जब आउट हुए तो उनके होठों पर हल्की मुस्कान थी। पवेलियन की ओर जाते हुए उन्होंने अपना हाथ उठाकर चुपचाप अलविदा कहा। उनके चेहरे पर ना कोई गुस्सा था, ना निराशा, बस एक छोटी सी मुस्कान थी। सोशल मीडिया पर विराट का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर रहे हैं कि शायद इस मैदान पर ही विराट कोहली का ये आखिरी मैच है। कई यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि विराट कोहली अब वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब मैदान छोड़ते हुए कोहली ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया हो। बता दें कि इसी साल विराट कोहली ने टेस्ट और पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड