विराट कोहली 12 साल बाद डॉमेस्टिक में आएंगे नजर, यहां देख सकते हैं लाइव मैच?

Published : Jan 28, 2025, 04:03 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 04:05 PM IST
Virat Kolhi Ranji Trophy

सार

Virat Kohli: विराट कोहली की 12 साल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी होने जा रही है। वह रेलवे के खिलाफ दिल्ली टीम के लिए मैच खेलने उतरेंगे। कोहली को दोबारा से डोमेस्टिक में देखने के लिए दशकों में उत्साह है। 

Virat Kohli Ranji Trophy: घरेलू क्रिकेट का रोमांच अब और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि बड़े-बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटरों ने इसमें एंट्री मार ली है। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस जैसे खिलाड़ी डॉमेस्टिक में उतर आए हैं। जिसके चलते इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। अब इसमें चार चांद लगने वाला है, इसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली हैं। जी हां, कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। वह दिल्ली के लिए आगामी मुकाबले में खेलने के लिए उतरने वाले हैं। जिसके करण क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

घरेलू क्रिकेट में वापसी करके विराट कोहली ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच यूपी के खिलाफ खेला था। कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का डॉमेस्टिक में आने की बड़ी वजह टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन रहा है, जहां भारतीय बैट्समैन स्ट्रगल करते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए खिलाड़ियों को डोमेस्टिक में खेलने के लिए कहा। कोहली दिल्ली के टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने मुंबई में अभ्यास भी किया। रेलवे के खिलाफ हुआ मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगे।

भारी संख्या में कोहली को देखने आ सकते हैं दर्शक

विराट कोहली के चाहनेवाले देश और दुनिया में भरे हुए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन जब वह अपने घरेलू मैदान पर वापसी करेंगे, सोच सकते हैं, कि दर्शकों की संख्या कहां पहुंचेगी। दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला 30 जनवरी को अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा। जहां, करीब 10000 फैंस के आने की उम्मीद जताई गई है। DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने बताया भी, कि स्टेडियम का गेट नंबर 7, 15 और 16 खुला रहेगा। साथ ही, भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा।

12 साल बाद विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी, रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे दम

कहां देख सकते हैं विराट कोहली को खेलते हुए?

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज 12 साल बाद विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलते हुए देखने की इच्छा सभी क्रिकेट फैंस में होगी। ऐसे में इस मुकाबले को आप जियो सिनेमा के माध्यम से देख सकते हैं। यहां पर आपको अपने फेवरेट विराट को देखने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट में अर्शदीप सिंह तोड़ेंगे हारिस राउफ का बड़ा रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत