वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार परिवार के साथ दिखे विराट कोहली, कुछ इस अंदाज में बड़े भाई संग क्लिक कराई फोटो

Published : Jul 04, 2024, 01:49 PM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 01:50 PM IST
 virat kohli

सार

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत कर 17 साल पुराने सूखे को खत्म कर दिया है। इसके अलावा बीते 11 साल से एक भी ICC ट्रॉफी न जीतने के सिलसिले को भी तोड़ दिया है।

Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत कर 17 साल पुराने सूखे को खत्म कर दिया है। इसके अलावा बीते 11 साल से एक भी ICC ट्रॉफी न जीतने के सिलसिले को भी तोड़ दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम वापस भारत लौट चुकी है। इस मौके पर इंडियन क्रिकेट टीम का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुल का लोगों ने स्वागत किया और बाद में पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके निवास स्थान भी पहुंची। 

हालांकि, इसी बीच भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई है, जो बिलकुल अलग है। विराट कोहली की बहन भावना ढींगरा कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में विराट कोहली अपने बड़े भाई के साथ विश्व कप के मेडल को पहनते हुए नजर आ रहे हैं।

 

 

विराट कोहली की बड़ी बहन द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में कोहली अपने भाई के अलावा जीजा के साथ भी नजर आ रहे हैं। पोस्ट के दूसरे स्लाइड में कोहली भाई और बहन के साथ भी पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक फोटो में विराट कोहली की टी 20 वर्ल्ड कप का मेडल भतीजे और भतीजे ने पहन रखा है। विराट कोहली की बड़ी बहन भावना ढींगरा कोहली ने पोस्ट पर एक कैप्शन भी लिखा है Celebrating the win 🏅 SUPERPROUD।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ट्रॉपी को हाथ लगाते ही खिल उठा PM का चेहरा, खिलाड़ियों से बातचीत का पहला VIDEO

PREV

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?