वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार परिवार के साथ दिखे विराट कोहली, कुछ इस अंदाज में बड़े भाई संग क्लिक कराई फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत कर 17 साल पुराने सूखे को खत्म कर दिया है। इसके अलावा बीते 11 साल से एक भी ICC ट्रॉफी न जीतने के सिलसिले को भी तोड़ दिया है।

sourav kumar | Published : Jul 4, 2024 8:19 AM IST / Updated: Jul 04 2024, 01:50 PM IST

Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत कर 17 साल पुराने सूखे को खत्म कर दिया है। इसके अलावा बीते 11 साल से एक भी ICC ट्रॉफी न जीतने के सिलसिले को भी तोड़ दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम वापस भारत लौट चुकी है। इस मौके पर इंडियन क्रिकेट टीम का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खुल का लोगों ने स्वागत किया और बाद में पूरी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके निवास स्थान भी पहुंची। 

हालांकि, इसी बीच भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई है, जो बिलकुल अलग है। विराट कोहली की बहन भावना ढींगरा कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में विराट कोहली अपने बड़े भाई के साथ विश्व कप के मेडल को पहनते हुए नजर आ रहे हैं।

Latest Videos

 

 

विराट कोहली की बड़ी बहन द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में कोहली अपने भाई के अलावा जीजा के साथ भी नजर आ रहे हैं। पोस्ट के दूसरे स्लाइड में कोहली भाई और बहन के साथ भी पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक फोटो में विराट कोहली की टी 20 वर्ल्ड कप का मेडल भतीजे और भतीजे ने पहन रखा है। विराट कोहली की बड़ी बहन भावना ढींगरा कोहली ने पोस्ट पर एक कैप्शन भी लिखा है Celebrating the win 🏅 SUPERPROUD।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ट्रॉपी को हाथ लगाते ही खिल उठा PM का चेहरा, खिलाड़ियों से बातचीत का पहला VIDEO

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म