बेंगलुरु टेस्टः कोहली फिर शून्य पर आउट! बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली हैं। इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

बेंगलुरु: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली बिना रन बनाए आउट हो गए। कोहली सिर्फ नौ गेंदें ही खेल पाए। विलियम ओरोउर्के की गेंद पर लेग गली में ग्लेन फिलिप्स को कैच देकर कोहली पवेलियन लौटे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 38वीं बार है जब कोहली बिना रन बनाए आउट हुए हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी कोहली ही हैं। न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी भी कोहली के साथ इस मामले में बराबरी पर हैं। 

सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ कोहली हैं। इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान 33 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (32) चौथे स्थान पर हैं। ज़हीर खान (43), इशांत शर्मा (40) सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। हरभजन सिंह (37), अनिल कुंबले (35) कोहली से पीछे हैं। वहीं, सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या हैं। वह 50 बार बिना रन बनाए आउट हुए हैं। महेला जयवर्धने (44), क्रिस गेल (43), यूनिस खान (42), रिकी पोंटिंग (39) कोहली से आगे हैं। 

Latest Videos

जब सभी खिलाड़ी निराश कर रहे थे, तब बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई। घरेलू मैदान पर यह भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे कम स्कोर है। टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को मैट हेनरी (5 विकेट) और विलियम ओरोउर्के (4 विकेट) ने ध्वस्त कर दिया। 20 रन बनाने वाले ऋषभ पंत भारत के टॉप स्कोरर रहे। 13 रन बनाने वाले यशस्वी जयसवाल दूसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ। कोहली समेत पांच खिलाड़ी बिना रन बनाए आउट हुए।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts