अकाय की वायरल फोटो पर विराट की बहन ने खोला राज!

Published : Nov 26, 2024, 03:34 PM IST
Akaay Pic factcheck

सार

विराट-अनुष्का के बेटे अकाय की वायरल फोटो पर भावना कोहली ने सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर अकाय की नहीं, बल्कि विराट-अनुष्का के दोस्त की बेटी की है।

Bhawna Kohli reveals truth on Akaay Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय का सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है। पर्थ में एक स्टेडियम में विराट के लिए चीयर कर रही अनुष्का की गोद में एक बच्चे का फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह अकाय की फोटो है। इसके अलावा कई और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर विराट-अनुष्का के बेटे अकाय का होने का दावा किया जा रहा है। कई दिनों से सोशल मीडिया पर फोटो के सही-गलत होने को लेकर छिड़ी बहस के बीच अब विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

भावना कोहली ढिंगरा ने बतायी सच्चाई

क्रिकेटर विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने कहा कि सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के बेटे अकाय का फोटो वायरल है। लोग दावा कर रहे है कि यह अकाय की पहली फोटो है जो सार्वजनिक हुई है। लेकिन गलत फोटो शेयर किया जा रहा है। लोग विराट-अनुष्का के दोस्त की बेटी की फोटो को शेयर कर वह अकाय का फोटो बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह फोटो अकाय का नहीं है बल्कि दूसरे बच्चे का है। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त आस्ट्रेलिया के पर्थ में हैं। विराट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए गए हैं।

फरवरी में अकाय का हुआ जन्म

अनुष्का-विराट कोहली को फरवरी 2024 में बेटा हुआ जिसका नाम अकाय रखा गया है। हालांकि, अकाय के जन्म की जानकारी कई दिनों बाद दंपत्ति ने सार्वजनिक की है। अनुष्का-विराट ने अपने बेटे अकाय और बेटी वामिका का फोटो दुनिया के सामने लाने से परहेज किया है। फैंस और सोशल मीडिया लगातार अपने चहेते क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे की एक झलक पाने को बेताब है। इसी चाह में तमाम बार फर्जी फोटो वायरल कर उसे अकाय का फोटो बता दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Mega Auction: पंत सबसे महंगे, अय्यर्स भी रिकॉर्डतोड़, देखें लिस्ट

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL