अनुष्का शर्मा को लेकर पहली बार विराट कोहली ने खोला सबसे बड़ा राज, बताया- क्यों कांप रहे थे वो

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दुनिया के सबसे फेमस और खूबसूरत कपल्स में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का से मिलने से पहले विराट कितने नर्वस थे और उनकी पहली मुलाकात कैसी थी? आइए हम आपको बताते हैं

Deepali Virk | Published : Mar 22, 2023 5:30 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 11:01 AM IST
17

बस कुछ ही दिनों में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले यूट्यूब पर एबी डिविलियर्स का द 360 शो आ रहा है, जिसमें विराट कोहली ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों के बारे में बात की।

27

एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत के दौरान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि उस समय उनकी हालत कैसी थी।

37

विराट ने कहा कि मुझे याद है साल 2013 में मुझे जिंबाब्वे दौरे के लिए कप्तान बनाया गया था। इस दौरान मुझे बताया गया कि मुझे अनुष्का शर्मा के साथ एक ऐड शूट करना है। जैसे ही मैंने यह बात सुनी मैं बहुत नर्वस हो गया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसको कैसे कर पाऊंगा और मैं इसे लेकर बहुत नर्वस था।

47

इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा से अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए विराट ने बताया कि मैंने उनकी हील्स को लेकर जोक किया और कहा आपको इससे ऊंचा कुछ पहनने को नहीं मिला? जिसके जवाब में अनुष्का ने सिर्फ एक्सक्यूज मी कहा।

57

शो के दौरान विराट ने बताया कि उनका यह जोक वाकई बहुत खराब था और मैं बहुत नर्वस था। हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह भी एक आम इंसान की तरह ही हैं। हमारे बैकग्राउंड काफी मिलते-जुलते हैं। उसके बाद हम दोस्त बने और धीरे-धीरे अपने दूसरे को डेट करना शुरू किया।

67

बता दें विराट कोहली अनुष्का शर्मा ने कई साल तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद 11 दिसंबर 2017 को इटली में प्राइवेट सेरेमनी में दोनों शादी के बंधन में बंधे। विराट और अनुष्का के घर 11 जनवरी 2021 को एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम वामिका है।

77

दोनों के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो इस समय विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। साथ ही 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी अपकमिंग मूवी चकदा एक्सप्रेस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बेटी होने के बाद वह बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos