
IND vs NZ 3rd ODI: इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीम में 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी 2026, रविवार के दिन इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी उज्जैन में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। विराट कोहली और कुलदीप यादव बाबा की भक्ति में लीन नजर आए और उनका आशीर्वाद लिया। आइए आपको दिखाते हैं विराट कोहली और कुलदीप यादव का ये वीडियो...
17 जनवरी की सुबह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। दोनों ने सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने भस्म आरती देखी और शिवजी के नाम का जाप भी किया। विराट कोहली और कुलदीप यादव के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम भी किए गए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी महाकाल के दरबार में पहुंचे थे।
सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी के करीब विराट कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए। लेकिन 18 जनवरी को जब वो होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेंगे तो उनके साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी रहेगा। होलकर स्टेडियम में विराट कोहली की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 4 मैचों में 99 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया, लेकिन फिलहाल वो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और होलकर स्टेडियम के परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 93 और दूसरे मैच में 23 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। 18 जनवरी को होने वाला मुकाबला निर्णायक होगा कि ये सीरीज कौन जीतेगा। इसके बाद पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी।