Virat Kohli Viral Video: अनुष्का शर्मा नहीं इस हिरोइन के साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं विराट कोहली! कहा- She Is Cute

Published : Mar 06, 2025, 10:54 AM ISTUpdated : Mar 06, 2025, 10:55 AM IST
Virat-Kohli-wants-to-see-Genelia-play-cricket

सार

Virat Kohli Viral Video: विराट कोहली का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि वो किस एक्ट्रेस को क्रिकेट खेलता देखना चाहते हैं। 

Virat Kohli Throwback Video: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली। अब भारतीय टीम 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। ऐसे में सबकी निगाहें एक बार फिर विराट कोहली पर होंगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं विराट कोहली का एक ऐसा थ्रोबैक वीडियो जिसमें वह बता रहे हैं कि वह किसके साथ क्रिकेट खेलना चाहते हैं। आपको लग रहा होगा कि यह अनुष्का शर्मा होगी, तो ऐसा नहीं है, विराट कोहली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को सबसे क्यूट बताते हैं।

अनुष्का नहीं जेनेलिया को क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं विराट (Virat Kohli and Genelia D’Souza)

इंस्टाग्राम पर mind_game2003 नाम से बने पेज पर विराट कोहली का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया हैं। इस वीडियो में एंकर विराट कोहली से पूछती हैं कि वह किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को क्रिकेट खेलते देखना चाहेंगे? जिसका जवाब देते हुए विराट कोहली कहते हैं कि जेनेलिया डिसूजा। जब उनसे पूछा गया कि जेनेलिया ही क्यों? तो विराट ने कहा कि वह बहुत क्यूट हैं। इतना ही नहीं जब विराट से पूछा गया है कि आपको उनके बारे में क्या अच्छा लगता है? तो उन्होंने यही जवाब दिया कि वह बहुत क्यूट हैं बस। सोशल मीडिया पर विराट का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है 437000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अनुष्का भाभी का क्या हुआ? तो कई यूजर्स विराट कोहली के यंग लुक की तारीफ कर रहे हैं।

 

 

5 मिनट में ब्लाइंड डेट से भाग आए थे विराट कोहली (Virat Kohli throwback interview)

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे विराट कोहली के इस वीडियो में जब उनसे सबसे छोटी लव डेट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि वह एक ब्लाइंड डेट पर गए थे। लेकिन 5 मिनट में ही वहां से भाग आए थे, क्योंकि वह लड़की सुंदर नहीं थी। हालांकि, ये विराट का बहुत पुराना वीडियो हैं। अब तो विराट वन वूमेन मैन हैं और अनुष्का शर्मा से शादी करने के बाद दो बच्चों के साथ हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे हैं।  

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL