सार
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। 84 रनों की पारी खेलकर उन्होंने बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
Virat Kohli records in Semi-final Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने धमाल मचाया और टीम को जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। कोहली ने एक बार फिर से यह प्रूव्ड कर दिया, कि आखिर उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है। एक समय भारतीय टीम के 2 विकेट गिर चुके थे, जिसमें रोहित और गिल का विकेट शामिल था। उसके बाद उन्होंने प्रेशर को आसानी से झेलते हुए श्रेयस अय्यर के साथ साझेदारी निभाई और मैच को अंत तक ले गए। हालांकि, अंत में वह 84 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन तब तक वो मैच भारत की झोली में डाल चुके थे। इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आईए उन 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
1. ICC इवेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कमाल करते हुए 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के बाद वो ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 24 अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन के अब तक 23 अर्धशतक थे।
2. ICC नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के सामने 84 रन बनाकर विराट कोहली अब आईसीसी टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। ऐसा आज तक किसी भी बल्लेबाज ने करके नहीं दिखाया है।
3. ICC रन चेज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली ने एक बार फिर से रनों का पीछा करते हुए धमाल मचा दिया। उन्होंने 84 रनों की लाजवाब पारी खेलकर ICC टूर्नामेंट के रन चेज में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
4. ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
किंग कोहली अब ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब मैच विनिंग पारी खेलकर उन्होंने यह कारनामा कर दिया है।
5. ODI चेज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली बन चुके हैं। 159 इनिंग्स में उनके नाम 69 रन चेज में हाफ सेंचुरी आई है।
6. चेज करते हुए ODI में 8000 रन
विराट कोहली को रन चेज करते हुए एक अलग ही रंग में देखा जाता है। ऐसा एक बार फिर उन्होंने करके दिखाया है। अब वो ODI क्रिकेट में 8000 रन चेज करके बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
7. भारत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए विराट कोहली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 17 मैचों की 17 पारियों में उनके बल्ले से 746 रन आए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।
8. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच विराट के नाम
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। अब उनके नाम कुल 336 कैच दर्ज हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने 1 कैच लपका।
9. भारत के लिए नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा M.O.M
ICC नॉकआउट मैच में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम अब इस स्टेज पर कुल 3 अवॉर्ड हैं।
10. ODI में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे
विराट कोहली अब ODI में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम अब 12000 से अधिक रन दर्ज हैं।
विराट कोहली ने कंगारुओं को दौड़ा-दौड़कर पीटा, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया