ना बर्थडे विश-ना दिवाली सेलिब्रेशन क्यों सहवाग के साथ नजर नहीं आई उनकी वाइफ आरती अहलावत?

Published : Oct 21, 2025, 12:08 PM IST
Virender Sehwag Divorce Rumours

सार

Virender Sehwag Diwali Photos: 20 अक्टूबर को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपना 46 वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान वो अपने परिवार के साथ दिवाली और जन्मदिन सेलिब्रेट करते नजर आए, लेकिन उनकी वाइफ आरती अहलावत इन फोटोज में नहीं दिखी।

Virender Sehwag Divorce Rumours: पिछले कुछ समय से पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाए हुए हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि उनका उनकी पत्नी आरती अहलावत के साथ रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा है। कुछ महीने पहले दोनों के डिवोर्स की बात भी सामने आई थी। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा था की आरती अहलावत का अफेयर किसी और से है। जिसके कारण दोनों अलग हो रहे हैं। इस बीच 20 अक्टूबर को दिवाली और वीरेंद्र सहवाग के बर्थडे के सेलिब्रेशन में भी उनकी वाइफ कहीं नजर नहीं आई। सहवाग ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उनकी वाइफ नहीं दिख रही हैं।

दिवाली पर वीरेंद्र सहवाग का पोस्ट

इंस्टाग्राम पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ऑफिशियल पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो अपनी मां और दोनों बेटों के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दीपज्योतिः परं ब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः । दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ हैप्पी दिवाली। इन फोटोस में सहवाग की वाइफ आरती कहीं नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते फैंस उनके डिवोर्स की खबरों को सच मान रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत का क्या तलाक हो गया है। एक यूजर ने लिखा आपकी वाइफ किधर है? तो वहीं, कई यूजर्स ने पूछा कि तलाक हो गया क्या? सोशल मीडिया पर सहवाग की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 2.6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

और पढे़ं- BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की पत्नी कर रहें है एक-दूसरे को डेट? सोशल मीडिया पर छिड़ा महाभारत

सहवाग की तरह ही फायर हैं उनके बेटे! जानिए वीरू की अनोखी प्रेम कहानी

20 अक्टूबर को ही मनाया जन्मदिन

दिवाली के साथ-साथ वीरेंद्र सहवाग ने 20 अक्टूबर को अपना 46वां जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर भी उनकी वाइफ ने उन्हें सोशल मीडिया पर कोई भी बधाई नहीं दी। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत ने 22 अप्रैल 2004 को शादी की थी। उनके दो बच्चे आर्यवीर और वेदांत हैं। 21 साल की उम्र में वीरेंद्र सहवाग ने आरती को प्रपोज किया था, वो उनकी कजिन लगती थी। शादी के 21 साल बाद दोनों के डिवोर्स की खबरें सामने आए थी। पिछले कुछ समय से आरती अहलावत के अफेयर की खबरें सहवाग के दोस्त और बीसीसीआई के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ हैं। हालांकि, इस पर भी किसी ने कोई पुष्टि नहीं की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल