सहवाग से लेकर एबी डिविलियर्स तक... विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास पर दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आई सामने

Published : May 12, 2025, 02:41 PM IST
Virat Kohli retirement reactions by legends

सार

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, क्रिकेट जगत से दिग्गजों की भावुक प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं। सहवाग, डिविलियर्स, बुमराह समेत कई दिग्गजों ने कोहली के शानदार करियर को याद किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Virat Kohli retirement: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। रेड बॉल फॉर्मेट में विराट कोहली के युग का अंत हो चुका है। जी हां, मॉडर्न मास्टर ने सोमवार को टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने भावुक नोट्स भी लिखा। विराट के इस अचानक फैसले ने लाखों फैंस का दिल तोड़ दिया है। कुछ क्रिकेट दिग्गज और फैंस उनके अंदर और क्रिकेट देख रहे थे। इतना ही नहीं कई ने तो उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी नहीं दी थी। लेकिन, किंग ने मन बना लिया था, जो आज सबके सामने रखा।

14 सालों के लंबे सफर के बाद विराट कोहली ने टेस्ट को अलविदा कहा। उनके इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उनके ग्रेट फ्यूचर की कामना करने वालों की लाइनें लगी हुई हैं। फैंस के अलावे उनके साथी और क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज भी कोहली के लिए भावुक पोस्ट शेयर किए हैं। आईए उनपर एक नजर डालते हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने दी बधाई

टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को उनके टेस्ट से रिटायरमेंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। वीरू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “एक शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। मैंने पहली बार जब तुम्हें देखा, उसी समय मैं जनता था कि तुम स्पेशल हो। आपने जो तेजी लाई, जिस तरह से खेला, वह देखना आनंददायक रहा।”

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स विराट कोहली के एक अच्छे मित्र हैं। उन्होंने विराट के रिटायरमेंट पर लिखा “आपके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई मेरे बिसकोटी। आपकी काबिलियत मुझे हमेशा इंस्पायर्ड करेगी। सच्चे लीजेंड।”

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी विराट कोहली के लिए पोस्ट किया और लिखा “आपके कप्तानी में डेब्यू करके हमने साथ अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए। आपकी पैशन और एनर्जी हमेशा मिस करूंगा। व्हाइट में आपको लाजवाब सफर के लिए बधाई।”

सुरेश रैना ने क्या कहा?

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने लिखा कि “आपके पैशन और लीडरशिप क्वालिटी ने मिलियन फैंस को इंस्पायर्ड किया है, भाई।”

चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा?

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली को लेकर कहा कि “आपके लाजवाब टेस्ट करियर पर हमें गर्व है, बधाई। आपके पैशन और फॉर्मेट काफी कुछ सिखा गया। हमने कई यागदार पल साथ में बिताए हैं।”

हरभजन सिंह ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने विराट कोहली के लिए लिखा कि “क्यों, क्यों, क्यों रिटायरमेंट?”

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?