Vivian Richards Story. क्रिकेट की बात हो और विवियन रिचर्ड्स का नाम न आए तो वह स्टोरी अधूरी होती है। यह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके बल्ले से चौके-छक्के की बारिश होती थी। विव के बल्ले से गेंद लगते ही बुलेट की रफ्तार से बाउंड्री की तरफ सफर करती थी। दुनिया का महान खिलाड़ी 7 मार्च को 71 साल का हो गया है और उसके चाहने वालों में सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा और रिकी पोटिंग तक का नाम है।
1974 में किया क्रिकेट डेब्यू
विवियन रिचर्ड्स का जन्म वेस्टइंडीज के एक गरीब परिवार में हुआ और जब वे 18 साल के हुए परिवार को सहारा देने के लिए रेस्टोरेंट में काम करने लगे लेकिन क्रिकेट उनका जूनून था। जिस रेस्टोरेंट में विव काम करते थे, उसका मालिक यह जानता था कि रिचर्ड्स बेहतरीन क्रिकेटर हैं। यही वजह थी कि उस रेस्टोरेंट के मालिक ने विव को क्रिकेट किट गिफ्त कर दी और इसके बाद उन्होंने सेंट जांस क्रिकेट क्लब ज्वाइन कर दिया। फिर 3 साल के बाद 1974 में विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया। फिर जो कमाल हुआ, वह आज भी रिकॉर्ड्स बुक में कैद है।
विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड्स
करियर में कुल मिलाकर 140 शतक जड़ने वाले विव को पहले ही तीन मैचों में 261 रन बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में दस्तक दे दी। 1975 में वे बेहतर नहीं कर पाए लेकिन इसके ठीक एक साल के बाद रिचर्ड्स ने 1 कैलेंडर ईयर में कुल 7 शतक लगा डाले और 90 की औसत से कुल 1710 रन ठोंक दिए। कुल 121 टेस्ट मैच खेलने वाले विवियन रिचर्ड्स ने 50 से ज्यादा की एवरेज से 8540 रन बनाए और कुल 24 शतक ठोंके। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम कुल 11 सेंचुरीज हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स ने 114 शतक जमाए और 36 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
फुटबालर भी रहे हैं विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट के अलावा फुटबाल के भी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। वे एंटीगुआ के लिए इंटरनेशनल फुटबाल मैच भी खेल चुके हैं। जब उन्होंने क्रिकेट में डेब्यू किया तो फुटबाल से दूरी बना ली। विवियन बेमिसाल कप्तान रहे हैं और अपनी कप्तानी में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। विव ने कुल 50 टेस्ट मैच में कप्तानी की जिसमें 27 में उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें
बिकनी पहनकर नताशा ने ऐसा क्या गजब कर डाला? हार्दिक पंड्या को कहना पड़ा- 'माय सेक्सी बेबी'