
Top 5 Sports News Of The Week: हर हफ्ते स्पोर्ट्स जगत में कोई ना कोई बड़ी घटनाएं होती रहती हैं। इस बीच 13 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक खेल जगत में कौन सी पांच बड़ी घटनाएं हुई, हम आपके लिए लेकर आए हैं वीकली राउंड अप, जिसमें आप 2 मिनट में ही हफ्ते भर की पांच खबरें देख सकते हैं।
10 से 14 अक्टूबर तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली थी।
और पढ़ें- विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भाई ने किया चौंकाने वाला पोस्ट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। उसने अब तक पांच मैच में चार में जीत दर्ज की और एक मैच बेनतीजा रहा। प्वाइंट्स टेबल में 9 पॉइंट्स के साथ वो पहले नंबर पर है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली गुरुग्राम के तहसील ऑफिस पहुंचे। रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्होंने अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई के नाम की, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इन बातों को अफवाह बताया।
15 अक्टूबर को विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल समेत भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई, जहां पर उन्हें 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज में लंबे समय बाद विराट कोहली रोहित शर्मा की वापसी हुई।
ये भी पढ़ें- 7 दिन के अंदर विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में चाहिए सिर्फ 1 शतक
इस हफ्ते क्रिकेट जगत में एक बड़ी घटना हुई। पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई, जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलने से इनकार कर दिया और कई क्रिकेटर्स ने घटना की कड़ी निंदा की।