
NZ vs PAK, Women's World Cup 2025: विमेंस वनडे विश्व कप 2025 में पाकिस्तान की जीत के अरमानों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बारिश बाधा गई और 18वें मैच को रद्द कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला गया। प्रेमदासा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले मैच का नतीजा नहीं निकला है। बीते दिन श्रीलंका की उम्मीद टूट गई थी और अब पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में मुसीबतें बढ़ गई हैं। वहीं, भारत के सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जवाब में पाकिस्तान की हालात बेहद खराब हुई। 25 ओवर में टीम 92 स्कोर पर पहुंची थी और 5 विकेट गिर गए। आलिया रियाज सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं, मुनीबा अली ने भी 22 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज सस्ते में निपट चुके हैं। टॉप ऑर्डर में सिर्फ रियाज खड़ी थीं। लेकिन बारिश उसी समय आ गई और फिर उसके बाद खेल होना काफी कठिन हो गया।
और पढ़ें- Women's World Cup में क्या पाकिस्तान बचा पाएगी अपनी लाज, न्यूजीलैंड से होगा तगड़ा मुकाबला
पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद भारतीय महिला टीम को काफी फायदा हुआ है। अंक तालिका में टीम इंडिया फिलहाल चौथे नंबर पर विराजमान हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। भारत ने अभी तक 4 मैचों में 2 जीत दर्ज की है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद उनके 4 अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को भी इस मैच के रद्द होने से नुकसान हुआ है। कीवी 5 मैचों में 1 जीत 2 हार और 2 रिजल्ट के साथ 4 अंक लेकर 5वें नंबर पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जा चुकी है।
महिला वनडे विश्व कप 2025 के अंक तालिका पर नजर डालें, तो पाकिस्तान की टीम अभी भी टेबल में सबसे नीचे है। टीम के कुल 5 मुकाबले पूरे हो चुके हैं, जिसमें 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 बारिश की भेंट चढ़ गई। इस समय पाकिस्तान के केवल 1 अंक हैं और 3 मैच बचे हुए हैं। ऐसे में इनका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना नामुमकिन जैसा हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मैच काफी अहम होने वाला था। लेकिन पानी ने सब बर्बाद कर दिया।
और पढ़ें- NZ W vs PAK W, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?