NZ W vs PAK W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 18वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। यह मैच पाकिस्तान के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच हो सकता है।
NZ W vs PAK W, Women's World Cup 2025: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 19वां मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तान टीम को जीत नसीब नहीं हुई है, जबकि न्यूजीलैंड महिला टीम पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर आ रही है। ऐसे में एक बड़ा और रोमांचक मैच होने की संभावना है। कीवी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को न्योता दिया है। पाक के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है।
न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
इस टूर्नामेंट में अभी तक पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से बैकफुट पर रही है। लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना है तो टॉप और मध्य क्रम को बल्ले से अच्छा खेल दिखाना होगा। खासकर इनफॉर्म बल्लेबाज सिद्रा अमीन के ऊपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। टीम से एकमात्र बल्लेबाज अमीन ही हैं, जो टच में नजर आई हैं। पिछले 2 मैचों में 81 और 35 रन बनाए हैं। वहीं, मुनीबा अली, सिद्रा नवाज और कप्तान फातिमा सना को वापसी करने की जरूरत है। अभी तक इनका बल्ला नहीं चला है।
न्यूजीलैंड के इन 3 बल्लेबाजों पर होंगी सभी की नजरें
न्यूजीलैंड के पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप है, जो बड़े से बड़ा स्कोर चेज कर सकती है। खासकर टीम की कप्तान सोफी डिवाइन का फॉर्म कमाल का है। पिछले 3 मैचों में 1 शतक लगाकर आ रही हैं। उनकी पिछली 4 पारी 54, 111, 85 और 63 रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए बल्ले से यह काल बन सकती हैं। वहीं, सुजी बेट्स और ब्रुक हैलीडे भी टीम की अनुभवी बल्लेबाज हैं। टॉप और मध्य क्रम की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं के ऊपर रहती हैं। दोनों का हालिया फॉर्म बेहद कमाल का है। ऐसे में आज भी गेम चेंजर बन सकती हैं।
और पढ़ें- Women's World Cup में क्या पाकिस्तान बचा पाएगी अपनी लाज, न्यूजीलैंड से होगा तगड़ा मुकाबला
पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी ने दिखाया है दम
न्यूजीलैंड को इस मैच में हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है, तो पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों को आज भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 31 ओवर में 199 पर 9 विकेट लिया था। कप्तान फातिमा सना ने धाकड़ प्रदर्शन किया था। 6 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, सिर्फ 27 रन खर्च किए थे। सादिया इकबाल ने भी 6 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे। ऐसा ही प्रदर्शन कीवी के सामने भी करना होगा।
न्यूजीलैंड महिला प्लेइंग 11: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ईडन कार्सन, रोजमैरी मेयर।
पाकिस्तान महिला टीम प्लेइंग 11: मुनीबा अली, ओमैना सोहेल, सिद्रा अमीन, रमीम शमीम, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, एस नवाज (विकेटकीपर), डीयाना बेग, नशरा संधू, सादिया इकबाल।
और पढ़ें- Women's ODI World Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?
