यह है वेस्टइंडीज क्रिकेट के 'बैड ब्वॉय', दो बार वर्ल्ड कप विनर रहे लेकिन चार मामलों में पाए गए दोषी

Marlon Samuels found guilty: वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गए हैं, उन्हें चार मामलों में दोषी पाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: दो बार वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहे वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। दरअसल 2021 सितंबर में आईसीसी ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर सैमुअल्स पर 2019 में t10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार मामलों का आरोप लगाया था। जिसके बाद एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें इन चारों मामलों में दोषी पाया। 42 वर्षीय क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स की सजा पर निर्णय लेने से पहले हर पक्ष की दलीलों पर विचार किया जाएगा। बता दें की मार्लन सैमुअल्स पर आचार संहिता के नियम 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के तहत मामला दर्ज किया गया।

विवादों से रहा सैमुअल्स का लंबा नाता

Latest Videos

भ्रष्टाचार के आरोप में घिरने से पहले मार्लन सैमुअल्स का विवादों से लंबा नाता रहा है। 2016 में भारत में हुए t20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सैमुअल्स ने नशे में होश खो दिए थे। इतना ही नहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मीडिया से भी बदतमीजी की थी और टेबल पर पैर रखकर बैठ गए थे। 2013 में शेन वार्न और सैमुअल्स की बहस हो गई थी और शेन वार्न उनकी कॉलर तक पकड़ ली थी। वहीं, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए एक मैच में बेन स्टोक्स और मार्लन सैमुअल्स की नोक-झोंक हो गई थी। इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर वॉर चिढ़ गई थी और सैमुअल्स ने बेन स्टोक्स की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी तक कर दी थी।

ऐसा रहा मार्लन सैमुअल्स का क्रिकेट करियर

मार्लन सैमुअल्स वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। 2012 में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप में 56 गेंद पर 78 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच भी बने थे। इतना ही नहीं भारत में 2016 में खेले गए t20 विश्व कप में भी उनकी टीम विजेता रही थी। सैमुअल्स ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 11000 से ज्यादा रन है। इसके अलावा उन्होंने 152 विकेट भी अपने नाम किए हैं। हालांकि, 2 साल क्रिकेट मैच खेलने से बैन लगने के बाद उन्होंने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

और पढ़ें- क्या विराट कोहली के अलीबाग वाले घर में बन रही है 20 करोड़ की क्रिकेट पिच? क्रिकेटर ने खुद बताया सच

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025