WI vs SA: फिर चला पूरन का बल्ला, T20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराया

वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 8 विकेट से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया। बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में 108 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

त्रिनिडाड: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने क्लीन स्वीप किया है. बारिश के कारण 13 ओवर का कर दिया गया तीसरा टी20 मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 9.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 24 गेंदों में 42 रन बनाने वाले शाई होप वेस्टइंडीज के टॉप स्कोरर रहे. स्कोर दक्षिण अफ्रीका 13 ओवर में 113-4, वेस्टइंडीज 9.2 ओवर में 116-2. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बनाए थे कि बारिश आ गई. इसके बाद मैच को 13 ओवर का कर दिया गया. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 15 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाने वाले स्टब्स के अलावा 12 गेंदों में 20 रन बनाने वाले कप्तान एडेन मार्करम और 24 गेंदों में 27 रन बनाने वाले ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ही दक्षिण अफ्रीका के लिए चमके. वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए.

Latest Videos

 

जवाब में ओपनर एलिक अथानाजे (1) को जल्दी ही गंवा दिया लेकिन शाई होप (24 गेंदों में 42) और निकोलस पूरन (13 गेंदों में 35) और शिम्रोन हेटमायर (17 गेंदों में 31) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को बहुत ही जल्दी लक्ष्य तक पहुंचा दिया. चौथे ओवर में पूरन के आउट होने पर वेस्टइंडीज का स्कोर 60 रन था. इसके बाद शाई होप और हेटमायर ने मिलकर वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचाया. पूरन ने दो चौके और चार छक्के लगाए जबकि होप ने एक चौका और चार छक्के लगाए. इससे पहले टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीती थी.

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी