
Andre Russell Last T20 Match: इस समय वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल की सीरीज खेली जा रही है, जिसके दो मुकाबला हो चुके हैं। दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जमैका में हुए दूसरे मुकाबले में आंद्रे रसेल ने अपने टी20 इंटरनेशनल का आखिरी मुकाबला खेला। इस मैच में भले ही वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन आंद्रे रसेल ने अपने आखिरी मैच में बल्ले से कमाल करके दिखाया और 36 रनों की धुआंधार पारी खेली। आइए आपको बताते हैं आंद्रे रसेल के इस आखिरी मैच के बारे में...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए। उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था। अपनी धमाकेदार पारी की शुरुआत में ही उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और 15 गेंद में 36 रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े और 32 रन तो केवल बाउंड्री से निकालें। जिसके चलते वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना पाई।
और पढे़ं- ग्लैम+स्टाइल में भी मैच विनर हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम लोरा
मैच से पहले आंद्रे रसेल को टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन के लिए गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ताली बजाकर आंद्रे रसेल का सम्मान किया और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें तोहफा भी मिला। मैच हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने आंद्रे रसेल का उत्साहवर्धन किया।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच हुए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 173 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम को दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 15.02 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से यह मैच जीता। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अब वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा।