
India vs England Women 3rd ODI: भारतीय महिला और पुरुष टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारतीय पुरुष टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो भारतीय महिला टीम ने पहले इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और अब तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। 22 जुलाई को इंग्लैंड और भारत के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 319 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पूरा करने में इंग्लिश टीम फेल रही और भारत ने 13 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आइए आपको बताते हैं इस मैच और हरमनप्रीत की धुआंधार पारी के बारे में...
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर ने 82 गेंद पर 102 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वनडे क्रिकेट में वह 4000 रन बनाने वाली भारत की तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 115 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 101 रनों की शतकीय की पारी खेली, जिसके चलते भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 318 रन बना पाई।
और पढे़ं- कभी इंडियन प्लेयर के जूते साफ करता था ये शख्स, आज खुद बुमराह झुककर कर रहे प्रणाम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने महिला इंग्लैंड टीम को 319 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड की टीम पूरा नहीं कर पाई। 49.5 ओवर में इंग्लैंड ने 305 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने 13 रन से यह मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा तीन मैच की वनडे सीरीज में उन्होंने 9 विकेट लिए और इस सीरीज की सबसे सफल गेंदबाज बन गईं। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को टी20 सीरीज में भी 2-1 से हराया था।