टीम इंडिया की जर्सी में अब कब खेलते हुए नजर आएंगे किंग विराट कोहली?

Published : Jun 08, 2025, 09:47 AM IST
virat kohli team india odi

सार

Eng vs Ind Test: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने वाला है। इस बार विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईए जानते हैं, कि अब वो मैदान पर कब नजर आएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का सफर अब खत्म हो चुका है। 3 जून को खेले गए फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद पहला खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब टीम फाइनल तक पहुंची। इस टीम ने भी दमदार प्रदर्शन करके दिखाया और अंत तक लड़े। लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चे विराट कोहली के हुए हैं। किंग विराट ने बेंगलुरु को पहली ट्रॉफी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 15 मैचों में 657 रन बनाए। इस दौरान 8 अर्धशतक लगाया। उनका बैटिंग औसत 54.75 का रहा है।

फटाफट क्रिकेट का रोमांच खत्म होने के बाद अब सभी भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। 20 जून से सफर की शुरुआत होने वाली है। इसके लिए भारतीय दल इंग्लैंड पहुंच चुकी है और तैयारियां शुरू कर दी है। इस दौरे पर विराट कोहली टीम के साथ दिखाई नहीं देने वाले हैं, क्योंकि वो रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इससे पहले उन्होंने टी20i क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। मैदान पर अब वो केवल एकदिवसीय मैचों में ही दिखाई देंगे। आने वाले ODI मैचों में वो भारत का नेतृत्व करते दिखेंगे। आपके मन में यह सवाल होगा, कि अब विराट भारत की जर्सी में कब खेलेंगे? आईए इसका जवाब हम आपको देते हैं।

इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए ब्लू जर्सी में विराट कोहली अब इसी साल अगस्त महीने में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जिसकी समाप्ति 4 अगस्त हो होगी। इस दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के लिए रवाना होगी, जहां 3 ODI और 3 T20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में विराट भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभी इसके लिए स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है, लेकिन कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

अब इस दिन टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे विराट कोहली

टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर जाने की ओर नजर डालें, तो 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। इस हिसाब से अब विराट कोहली उसी दिन भारतीय दल में नजर आएंगे। उसके बाद दूसरा मुकाबला 20 और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा। इन तीनों मुकाबले में किंग का बल्ला चलने की पूरी संभावना है। विराट के साथ उनके पार्टनर रोहित शर्मा भी टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने भी टेस्ट और टी20i से संन्यास ले लिया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे का शेड्यूल:

  • पहला ODI मुकाबला: 17 अगस्त 2025
  • दूसरा ODI मुकाबला: 20 अगस्त 2025
  • तीसरा ODI मुकाबला: 23 अगस्त 2025

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20i का शेड्यूल:

  • पहला टी20i मुकाबला: 26 अगस्त 2025
  • दूसरा टी20i मुकाबला: 29 अगस्त 2025
  • तीसरा टी20i मुकाबला: 31 अगस्त 2025

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!