क्या करती हैं कपिल देव की बिटिया अमिया, रणवीर सिंह की फिल्म में भी कर चुकी है काम

Published : Jun 25, 2025, 02:30 PM IST
Who-is-Kapil-Dev-daughter-Amiya-Dev

सार

Amiya Dev profession: कपिल देव की बेटी अमिया देव क्रिकेट की दुनिया से दूर फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही हैं। '83' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी अमिया, लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

Who is Kapil Dev’s daughter Amiya Dev: 25 जून 1983 का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है। यही वह दिन था जब कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। कपिल देव की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने रोमी भाटिया से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी अमिया है। लेकिन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की जगह अमिया ने अपनी अनूठी कहानी लिखीं। 28 वर्षीय अमिया देव क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं, आइए हम आपको बताते हैं कपिल देव की बेटी के बारे में...

क्रिकेट से दूर फिल्मों में बनाया करियर (Amiya Dev in 83 movie)

ऐसे कई सारे क्रिकेटर्स हैं जिनके बच्चे क्रिकेट से इतर बॉलीवुड या अन्य फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं। ठीक इसी तरह से कपिल देव की बेटी अमिया देव भी क्रिकेट से इतर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही हैं। लेकिन बतौर एक्ट्रेस नहीं बल्कि डायरेक्टर। जी हां, उनके करियर की शुरुआत साल 2019 में बनी फिल्म 83 से हुई थी, जिसमें उनके पिता की बायोग्राफी को रणवीर सिंह ने पेश किया था। इस फिल्म में अमिया देव असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में नजर आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान थे और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ का बिजनेस किया था।

सोशल मीडिया से दूर रहती हैं अमिया देव (Amiya Dev age and career)

अमिया देव अपनी लाइफ को बहुत पर्सनल रखती हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनका अकाउंट प्राइवेट है, उन्हें रणवीर सिंह फॉलो करते हैं। वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वहीं, कपिल देव की बात की जाए तो वो फिलहाल क्रिकेट कमेंट्री करते हैं। बता दें कि कपिल देव ने 1980 में रोमी भाटिया से शादी की थी, जिससे उनकी एक बेटी अमिया देव है। उनका जन्म 16 जनवरी 1996 को हुआ था। अमिया ने यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयूज और श्री राम स्कूल, मौलासर से अपनी पढ़ाई पूरी की है और अब वह इंडस्ट्री में डायरेक्शन की ओर आगे बढ़ रही है। अमिया दिखने में बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल हैं और दिखने में अपनी पिता की कॉपी लगती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड